Rewa News: रीवा शहर में बनेंगे दो प्रवेश द्वार, प्रवेश करने संबंधी मिलेगी जानकारी, स्थापित होगी शहर की पहचान

विधायक राजेंद्र शुक्ल बोले- बाहर से आने वाले लोग भी रीवा के विकास को देखकर हो रहे मंत्रमुग्ध

 | 
rewa

विकास पर्व के तहत शहर में लगभग 104.38 लाख रुपए की लागत की सड़क नाली एवं 2 नग प्रवेश द्वार का भूमिपूजन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया।  इसके साथ ही आरसीसी नाली एवं सड़क निर्माण कार्य लागत रू. 41.73 लाख वार्ड क्र. 15 संजय नगर में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य लागत रू. 12.10 लाख एवं वार्ड 15 में 2 नग प्रवेश द्वार लागत रू. 50.55 लाख कुल 104.38 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन  किया गया। 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में विकास कार्य के साथ-साथ मूल सुविधाओं के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश पर शहर में 6 संजीवनी क्लीनिक बनाई गई है, जहॉ वार्डवासियों को बेहतर इलाज मिलेगा। कायाकल्प योजना के तहत शहर की सड़को के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक अभिनव कदम है। 


रतहरा में बन रहा भव्य पार्क 
उन्होंने कहा कि वार्ड में इन सड़कों एवं नालियों की बहुत पुरानी मॉग थी जिसका आज भूमिपूजन किया गया है इनके बन जाने के बाद लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा। रतहरा में भी शिवाजी पार्क की मूर्ति स्थापना के साथ ही एक भव्य एवं सुन्दर पार्क भी बनाया जा रहा है जहॉ पर लोग पार्क का आनंद भी उठा सकेगें। शिवाजी की प्रतिमा स्थापना से उनकी वीरता एवं बहादुरी से आगे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। 

 विकास को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे बाहर के लोग
उन्होंने कहा कि आज दो प्रवेश द्वारो का भी भूमिपूजन किया गया है जिनके बन जाने से बाहर से आने वाले लोगो की रीवा में प्रवेश करने सम्बंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा हमारे शहर की पहचान स्थापित होगी। रीवा विकास पथ पर अग्रसर है और महानगर की श्रेणी मे आ रहा है। बाहर से आने वाले लोग भी रीवा के विकास को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे है। विकास की धारा जनता जर्नादन की ताकत से निरंतर चल रही है और रीवा को नई उचॉइयों तक ले जाने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है।

 इस अवसर में निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर शिवेन्द्र पटेल, भाजपा नेत्री श्रीमती मनीषा पाठक, निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, एसडीएम अनुराग तिवारी, नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, पार्षद अम्बुज रजक, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी चिन्टू, शिवम द्विवेदी पत्रकारगण एवं भारी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहें।