Rewa News: दबंगों से परेशान बेटियों ने आधी रात एडीजी बंगले के सामने दिया धरना

रीवा शहर में कानून का लोगों में नहीं रह गया खौफ; तेजी से बढ़ रही लफंगई
 
 | 
as

मध्य प्रदेश में जहां एक ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान बेटियों के कल्याण के लिए रात- दिन एक कर रहे हैं, वही अभी भी तमाम असामाजिक तत्व प्रशासनिक ढीलेपन का फायदा उठाते हुए बेटियों को निरंतर दबाने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि अब बेटियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं और वे अन्याय तथा शोषण के खिलाफ खुलकर सामने आने लगी हैं।

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रीवा शहर का है, जहां एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में विगत दिनों नाम दर्ज कराने वाली युवती अन्याय और अभद्रता के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, विगत दिनों एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली विभूति मिश्रा अपने परिवार के साथ शहर के ढेकहा में रहती हैं। गुरुवार को वे कॉलेज से घर आने के बाद अपनी बहन के साथ घर से बाहर निकली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले विजय शुक्ला, अजय शुक्ला और संजू तिवारी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और उन पर फब्तियां कसने लगे। इतना ही नहीं संजू तिवारी ने दोनों बहनों का नाम लेकर उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया।

इस दुर्व्यवहार से आहत दोनों युवतियां न्याय की गुहार लगाने रात में ही रीवा एडीजी बंगले के बाहर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई।

खबर लगते ही दोनों युवतियों को एडीजी ने बंगले के अंदर बुलाया और उन्हें समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर ही सिविल लाइन थाना प्रभारी को बुलाकर युवतियों को परेशान करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

 बताया गया है कि एडीजी के निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाकर समझाइश दी और इस तरह की हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी। अब देखना है पुलिस की चेतावनी का कितना असर होता है।