Rewa News: आदिवासी सरपंच को दबंगों ने मारा टांगा, हालत गंभीर, समर्थकों ने किया चक्काजाम

जवा थाना क्षेत्र के चरपनिहन पूर्वा का मामला, पुलिस के ऊपर फूटा लोगों का गुस्सा

 | 
jawa

रीवा के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरपनिहन पूर्वा में नीवा सरपंच के ऊपर धारदार टांगा से प्रहार कर जानलेवा हमला किया गया। घटना में सरपंच के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंची है। स्थानीय लोगों ने घायल को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर देख चिकित्कों ने उसे संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया है। वह इस घटना के विरोध में सोमवार सुबह होते ही बड़ी संख्या में पीड़ित सरपंच के समर्थक जमा थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जवां चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच के ऊपर गांव के ही दबंगों ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया। घटना में चरपनिहन पूर्वा में नीचा सरपंच अमरजीत कोल को गंभीर चोट पहुंचा है। 
लोगों ने बताया कि पुलिस को घटना चलते बदमाश के संबंध में जानकारी दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची और कार्रवाई में लेटलतीफी को जिसके मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गए। सरपंच के साथ मारपीट की यह घटना किन कारणों से हुई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

jawa
इधर घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेताओं ने मामले पर नाराजगी जाहिर की है स्थानीय विधायक दिव्यराजसिंह पीड़ित सरपंच को देखने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को उचित इलाज का निर्देश दिया। वहीं कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह पटना ने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया गया है कि आरोपीगण गांव के ही पांडेय परिवार से संबंध रखते हैं।


इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों का पुलिस के ऊपर भी जमकर गुस्सा फूटा। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट में सरपंच के पैर और सिर में गहरी चोटें आई। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही जवा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने विरोध जताया। बताया गया कि आये दिन जया क्षेत्र में मारपीट, लूट जैसी घटनाएं आम हो गई है, वहीं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। कई बार थाना प्रभारी की कुर्सीी को बदलने की भी लोग पुलिस अधिकारियों से मांग कर चुके हैं।