Rewa News: रीवा में दुकानों से रसोई गैस का कारोबार करते थे व्यापारी, छापे के दौरान मिले 44 सिलेण्डर

त्योंथर एसडीएम की चाकघाट में कार्रवाई से मचा हड़कंप

 | 
Rewa

रीवा। अपने मुनाफे के लिए व्यापारी दूसरे की जान को खतरे में डालने से भी परहेज नहीं करते है। घर में सिलेण्डर का अवैध भंडारण करके व्यापारी उसको लोगों को बिक्री करते थे। सूचना आज प्रशासनिक हरकत में आ गया और दो दुकानों में छापामार कार्रवाई करके सिलेण्डरों को जब्त किया गया है। सिलेण्डरों की सं या इतनी ज्यादा थी कि वे एक मोहल्ले को तबाह करने की क्षमता रखते थे। कार्रवाई से अवैध कारोबार में लिप्त व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। 


बताया गया है कि दुकानों में प्रशासनिक अधिकारियों ने रेड कार्रवाई कर सिलेण्डर जब्त किये है। चाकघाट के रहने वाले दो व्यापारियों के यहां सिलेण्डर के अवैध भंडारण की सूचना मुखबिर से मिली थी। आनन-फानन में एसडीएम संजय जैन के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। दोनों दुकानों में एक साथ रेड कार्रवाई की गई। राजेन्द्र केशरवानी की दुकान से 32 रसोई गैस के भरे हुए सिलेण्डर मिले जिसको वह दुकान व घर में रखे थे। विनीत केशरवानी की दुकान से 12 सिलेण्डर मिले है। 


बताया गया गया है कि कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप की स्थिति बन गई। रसोई गैस ऐजेन्सी के कर्मचारी मुनाफे के लिए इनको सिलेण्डर दूसरे ग्राहकों के नाम सप्लाई करते थे। ये सिलेण्डर व्यापारियों को देते थे जो दूसरे लोगों को ब्लैक में बेंचकर अपनी तिजोरी भरते थे। अधिकारियों ने सारे सिलेण्डरों को जब्त कर लिया है। उनको गैस ऐजेन्सी को सौंप दिया गया है।


पूरे मोहल्ले को तबाह करने के लिए पर्याप्त थे सिलेण्डर
दोनों दुकानों से जितने सिलेण्डर मिले है वे पूरे मोहल्ले को तबाह करने की क्षमता रखते थे। यदि किसी घर में आगजनी की घटना हो जाती तो भरे हुए सिलेण्डर बम की तरह काम करते थे। इससे आसपास रहने वाले दूसरे लोगों को भी नुकसान होने की संभावना बन जाती। एक घर में 32 सिलेण्डर मिले है जो हादसे के समय आसपास का पूरा इलाका साफ कर देते थे। इतनी ज्यादा सं या में सिलेण्डर रखकर व्यापारी दूसरे की जान को भी खतरे में डालते थे।


डीजल व पेट्रोल का भी अवैध कारोबार
ग्रामीण क्षेत्रों में सिलेण्डर के साथ डीजल व पेट्रोल का अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से फलफूल रहा है। सबसे ज्यादा त्योंथर व हाइवे के इलाके में डीजल व पेट्रोल की अवैध बिक्री होती है। यूपी में डीजल सस्ता है जिसकी वजह से आसपास के लोग वहां से डीजल व पेट्रोल लाकर उसे अपने यहां दुकानों में बेंचते है। बिक्री के लिए वे डीजल व पेट्रोल का भंडारण भी अपनी दुकानों व घरों में करते है जिसकी वजह से पूर्व में कई बार घटनाएं भी हो चुकी है।


इनका कहना है-
गैस सिलेण्डर का भंडारण करके उसको बेंचने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर दो दुकानों में रेड कार्रवाई की गई। रेड के दौरान दोनों व्यापारियों के पास 44 सिलेण्डर जब्त हुए है। ये सिलेण्डर गैस ऐजेन्सी से मिलने के बारे  उन्होंने जानकारी दी है। सारे सिलेण्डरों केा जब्त कर गैस ऐजेन्सी को सौंप दिये गये है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
- संजय जैन, एसडीएम त्योंथर