Rewa News: कल रीवा के 18 लाख से अधिक मतदाता 2014 मतदान केन्द्रों में डालेंगे वोट, मतदानकर्मी पहुंचे बूथ

जीपीएस लगे वाहनों में सुरक्षा के साथ पहुंचा दल

 | 
rewa

रीवा। लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र-10 में 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में 18 लाख 52 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान की सुविधा के लिए मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची दी गयी है। मतदाता पर्ची तथा ईपिक कार्ड अथवा 12 में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदाता मतदान कर सकते हैं। उचित पहचान के बिना मतदान का अवसर नहीं मिलेगा। 
 

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 26 अप्रैल को जिले में कुल 9 लाख 66 हजार 936 पुरूष मतदाता तथा 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र जाते समय मोबाइल फोन साथ न ले जाए। केवल प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफीसर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को ही मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति है। इनके फोन भी मतदान केन्द्र के अंदर साइलेंट रहेंगे। 

rewa

rewa

100 मीटर की परिधि में प्रचार प्रतिबंधित 
मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में निजी अथवा सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। इस परिधि में चुनाव प्रचार से जुड़े कोई पोस्टर, बैनर नहीं लगेंगे। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची प्रदान की गयी है। यदि कोई अन्य व्यक्ति अशासकीय तौर पर मतदाता पर्ची वितरण करता है तो उसे मतदान केन्द्र से 200 मीटर के बाद अपना बूथ बनाना होगा। मतदाता पर्ची में उम्मीदवार का नाम अथवा चुनाव चिन्ह नहीं रहेगा। रिटर्निंग आफीसर की लिखित अनुमति के बाद ही ऐसे बूथ बनाये जा सकेंगे। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता की धारा-188 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। 

 

जीपीएस लगे वाहनों से पहुंचा दल 
 मतदान कराने के लिए सभी मतदान दल इंजीनियरिंग कालेज से निर्धारित बसों से रवाना हुए शाम तक सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गये हैं। मतदान दलों को जीपीएस लगे वाहनों से भेजा गया है। इसी से दलों के पहुंचने की इंजीनियरिंग कालेज स्थित कंट्रोल रूम से मानीटरिंग की गयी। 

rewa
 इंजीनियरिंग कालेज परिसर में प्रात: काल से ही उत्सव जैसा वातावरण रहा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान दलों के लिए व्यवस्थायें सुनिश्चित की। मतदान दल के सदस्यों ने विधानसभावार बनाये गये अलग-अलग काउंटरों से मतदान दलों ने मतदान सामग्री और ईव्हीएम प्राप्त की। मतदान दलों के लिए विधानसभावार अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर बसें तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गयी थी जो मतदान कर्मी निजी वाहनों से चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सुरक्षित रखवाये गये। पूरे उत्साह और प्रसन्नता के साथ मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया। पिंक बूथ में तैनात मतदान दल की सभी महिला कर्मचारियों ने भी निर्धारित स्थलों से मतदान सामग्री प्राप्त करके पिंक बूथों के लिए प्रस्थान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामग्री वितरण व्यवस्था तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम से मतदान दलों के मतदान केन्द्रों में पहुंचने की मॉनीटरिंग का जायजा लिया। इस अवसर पर माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


प्रात: 5 बजे खोला गया ईवीएम कंट्रोल रूम 
इससे पूर्व प्रात: 5 बजे अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ईव्हीएम का कंट्रोल रूम खोला गया तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट को विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए काउंटर में पहुंचाया गया जहाँ से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट सहित अन्य निर्वाचन संबंधी सामग्री प्रदान की गई। मतदान दल के कर्मियों ने निर्वाचन सामग्री का चेकलिस्ट के अनुसार मिलान किया तथा अपने दल के साथ निर्धारित रूट के वाहनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।

rewa
 

मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा
 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान समाप्ति के समय यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र के परिसर में आ जाता है तो पीठीसीन अधिकारी उसे पर्ची देकर मतदान कराएंगे। निर्धारित समय समाप्ति से पाँच मिनट पहले तक परिसर में जितने भी मतदाता मतदान के लिए शेष होंगे उन सबको पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पर्ची दी जाएगी। इनके मतदान करने के बाद मतदान समाप्त होगा।
rewas