Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में पर्ची के लिए नहीं लगानी होगा लंबी लाइन, बनाए गए 21 काउंटर

5 काउंटर और बढ़ाने की तैयारी, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया फैसला 

 | 
rewa

रीवा। संजय गांधी अस्पताल में अब मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। ओपीडी और एमरजेंसी काउंटर के अलावा भी विभागों में भी काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। अब मरीज विभाग से ही पर्ची कटवा सकेंगे। काउंटर बढ़ाकर 21 कर दिए गए हैं। अभी 5 काउंटर और बढ़ाए जाएंगे।

ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल के पर्ची काउंटर को आभा एप से जोड़ दिया गया है। एचएएमएएस सिस्टम शुरू होने के बाद सर्वर की समस्या से मरीजों को पर्ची कटवाने में लंबा समय लग रहा था। अब इस समस्या से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी। सोमवार से काउंटर बढ़ा दिए गए हैं। आभा एप काउंटर की संख्या में बढ़ावा किया गया है। इसके अलावा सामान्य काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे। पहले ओपीडी, एमरजेंसी और जीएमएच को मिलाकर कुल 8 काउंटर थे। अब इसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया है। इसमें और भी इजाफा किया जाएगा। मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

कहां कितने काउंटर खोले गए
संजय गांधी अस्पताल और गांधी स्मृति चिकित्सालय को मिलाकर कुल 21 पर्ची काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। इसमें 9 काउंटर ओपीडी में खोले गए गए हैं। इसके अलावा मेडिसिन विभाग में 3, ईएनटी में 1, सर्जरी में 1, जीएमएच काउंटर 1, गायनी विभाग में 2 और एजरजेंसी में 3 हैं। इन काउंटर के अलावा अभी ओपीडी में 4 और काउंटर बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा एमरजेंसी ओपीडी में तीन काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। एक काउंटर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े
 झुलसा देने वाली भीषण गर्मी लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। लोगों को सर्दी, सिर दर्द, उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। बच्चों से लेकर अन्य आयु वर्ग के लोग भी बीमार हो रहे हैं। दरअसल दोपहर में तेज धूप से आकर तुरंत ठंडा हवा में बैठने का शरीर पर असर पड़ रहा है। इसी तरह से कूलर, एसी की ठंडक से निकलकर सीधे धूप में जाने पर लोग सर्द. गरम से पीड़ित हो रहे हैं। इसके कारण लोगों को सिर में दर्द, उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। आयुर्वेद कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद त्रिपाठी के अनुसार तेज गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पानी पीते रहें। मौसमी फलों का सेवन करें।


 

सभी विभागों में ही मिल जाएगी पर्ची
ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही थी। भीड़ के कारण मरीजों को पर्ची के लिए लंबा समय लग रहा था। लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए काउंटर की संख्या चढ़ाई गई है। अब सभी विभागों में ही मरीजों को पर्ची मिल जाएगी। उन्हें ओपीडी काउंटर के बाहर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों में सर्वर की समस्या के कारण पर्ची काटने में दिक्कतें आ रही थी। सोमवार से काफी हद तक समस्या को निराकृत कर लिया गया है