Rewa News: दीवार ने उगली 1000 शीशी नशीली सिरप, पुलिस भी रह गई भौचक्की

गोविन्दगढ़ के बांसा गांव में कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

 | 
govindgadh

रीवा में नशे के तस्कर नशीली सामग्रियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के रास्ते इजाद कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जब पुलिस कार्यवाही के लिए पहुंची तो नशे का जखीरा ऐसी जगह पर मिला जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगी। दरअसल सोमवार को पुलिस ने गोविन्दगढ़ थाने के बांसा में एक दुकान में दबिश दी। तलाशी में जब दुकान में नशीली सिरप नहीं। मिली तो उसकी एक दीवार को तुड़वा दिया। दीवार टूटते ही पुलिस चौंक गई। दीवार के अंदर बने तहखाने में एक हजार शीशी नशोली सिरप बरामद हुई जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि नशीली सिरप तस्करी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर कारवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दे दी तथा दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया। लेकिन सूचना के हिसाब से नशे का कोई सामान नहीं मिला। लेकिन थोड़ी देर में ही पुलिस को शक हुआ और दुकान के अंदर अलग से काक्रीट के कंस्ट्रक्शन को तुड़वाया तो उसके

तहखाने में मिला 2.50 लाख का माल
अंदर दीवार में ही तहखाना बना मिला जिसमें नशीली सिरप छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने तहखाने से एक हजार शोशी नशीली सिरप जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पहले दुकान में अनाज की खरीदी-बिक्री करता था लेकिन बाद में यह क्षेत्र में नशीली सिरप की सप्लाई करने लगा। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज है। नशीली सिरप की विक्री में इससे पूर्व भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एनएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।


सप्लायरों की चल रही तलाश
तस्कर के पास नशीली सिरप की यह खेप कुछ युवकों ने पहुंचाई थी। आरोपी ने पूछताछ में सप्लायरों का नाम नहीं बताया जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस साइबर सेल सहित दूसरे माध्यमों से उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। जांच में सप्लायरों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।