Rewa News: मोहल्ले में पानी से आ रही थी पेट्रोल-डीजल की गंध, प्रशासन ने स्नेह पेट्रोल पंप को किया सील

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही

 | 
petrol

रीवा। शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है। दरअसल पेट्रोल पंप के आसपास के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घरों के बोरवेल से गंधयुक्त पानी आ रहा है तथा उसका स्वाद भी बदला हुआ है। यह शिकायत लोगों के स्वास्थ्य जुड़ी हुई थी। 


जिसके बाद कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया गया तथा पानी का सेम्पल लेकर उसे जाँच हेतु भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट आने तक शहर के खुटेही क्षेत्र में संचालित स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।

rewa

मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर से की गई शिकायत में कहा था कि पूरे मोहल्ले में करीब दस दिनों से बोर से आने वाले पानी में पेट्रोल और डीजल की महक आ रही है। चूंकि स्नेहा पेट्रोल पंप पास में है इसलिए उसकी पेट्रोल टंकी में रिसाव के कारण तेल पानी में मिल कर बोर के से निकल रहा है। पानी में डीजल पेट्रोल की मिलावट के कारण पानी का उपयोग नहीं किया जा सकता।


इतना ही नहीं शिकायत मिलने पर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई हुई है। हालांकि पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि हमने पेट्रोल टंकियों की जांच कराई थी। कही भी कोई लीकेज नही है।

37