Rewa News: रीवा में लाड़ली बहना स्कीम का अधिकारी बनकर आए बदमाश, घर से आभूषण लेकर फरार
मनगवां पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया
रीवा। लाड़ली बहना योजना के अधिकारी बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना की है। बदमाश घर से आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गईं। बदमाशों को पकड़े के लिए सभी थानों को सूचना भेजी गई लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि लाड़ली बहना योजना के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने ठगी की है। ग्राम टिकुरा थाना मनगवां में रहने वाले इंद्रलाल पटेल के घर में आज दोपहर सिर्फ दो बच्चियां थी जबकि उनकी पत्नी रीवा चली गई थी। दो बदमाश लाड़ली बहना योजना का अधिकारी बनकर आए और घर का सर्वे करने के लिए बोले। बदमाशों ने लड़कियों को बातों में फंसा लिया और अंदर घुसकर अलमारी से लाखों रुपए के आभूषण समेटकर चंपत हो गए। बच्चियों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने मां को खबर दी। मां ने घर आकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही पुृलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया और सभी थानों में नाकाबंदी करवाई। जिस मोटर साइकिल से बदमाश आए थे उसमें पुलिस लिखा हुआ था। उसके आधार पर सभी थानों को बदमाशों को पकड़ने के लिए बोला गया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस उनकी सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि बदमाश लाड़ली बहना योजना की स्कीम लेकर आए थे और घर में चोरी करके भाग गए। आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।