Rewa News: नहीं सुधर रहा प्राइवेट स्कूलों का रवैया, रीवा की एक बड़ी स्कूल पर प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही

अभिभावकों को लूट खसोट से बचाने जिला प्रशासन ने कसी कमर 

 | 
rewa

निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने की दिशा में रीवा जिला प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश में जिला प्रशासन की टीम ने शहर के चोरहटा स्थित बिलाबांग स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। 

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूलों को उनकी स्कूल ड्रेस के अलावा किसी अन्य सामग्री पर स्कूल का नाम अथवा लोगो अंकित न करने के आदेश दिए गए हैं, साथ ही स्कूल से किताबों, कॉपी तथा अन्य सामग्री की बिक्री न करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन न करने तथा स्कूल का नाम लिखे लोगो लगे बैगों की बिक्री करते पाए जाने पर बिलाबांग स्कूल चोरहटा रीवा के प्राचार्य का कक्ष एवं कार्यालय सीज कर दिया गया है।

बता दें कि लगातार निजी स्कूलों की शिकायत शासन प्रशासन तक पहुंच रही थी। जिसमें मनमानी फीस वसूली के साथ हर साल एडमिशन के नाम पर मोटी रकम ली जाती है। साथ ही स्कूल ड्रेस के अलावा किसी अन्य सामग्रियां भी स्कूल के द्वारा निजी दूकानों से मनमाने दामों पर लेने के लिए बाध्य किया जाता है। ऐसे में प्रशासन ने इस दिशा में मजबूत कदम उठाया है। हाल ही के दिनों में शहर की कई नामी गिरामी स्कूलों को भी फीस को लेकर नोटिस दिया गया था। और उनसे जवाब मांगे गए थे। जिसके बाद स्कूलों ने अपने अपनी बढ़ी हुई फीस को कम करने का निर्णय लिया इतना ही नहीं पहले ही ले ली गई फीस को समायोजित करने की बात कही गई है।