Rewa News: गुजरात से आकर रीवा की लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रेप के अलावा गाड़ी जलाने के मामले पर पुलिस कर रही पूछताछ, पहले से दर्ज है आपराधिक मामला

 | 
rerwa

रीवा। मैट्रोमोनियम वेबसाइट के माध्यम से परिचय हान के बाद रीवा आकर महिला डॉक्टर से दुष्कृत्य कर वीडियो वायरल किए जाने के मामले में आरोपी देवशी राजाभाई सोंदरवा को गुजरात से रीवा पुलिस गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि दुष्कृत्य का एक मामला गुजरात में भी दर्ज है। पेशे से शिक्षक इस आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।

 
 

मंगलसूत्र पहनाकर मांग भी भरी
समान थाना में महिला डॉक्टर द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से परिचय होने पर आरोपी देवशी राजाभाई ने बताया था कि वह गुजरात में शासकीय शिक्षक है। वह 25 दिसंबर 2023 को रीवा आया और मिलने के लिए न्यू बस स्टैंड बुलाया। आरोप है कि अपनी बातों में उलझाकर साथ में घर का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना ली।

 इतना ही नहीं घर के ही मंदिर में उसने मंगलसूत्र पहनाया और मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद वीडियो वायरल की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। महिला की शिकायत पर समान थाना में आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376, 376 (2) (एन) 506, एवं आईटी एक्ट की धारा 67 (ए) का अपराध कायम कर कार्रवाई की गई।

वाहन जलाने के मामले में होगी पूछताछ
आरोपी देवशी राजाभाई सोंदरवा पिता राजाभाई सोंदरवा 46 वर्ष निवासी रामदेव नगर बारोई रोड थाना मुन्द्रा जिला कच्छ गुजरात को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। शिकायतकर्ता के घर के बाहर बड़ी पार जार स्कूटी जलाने की दो घटनाओं को लेकर आरोपी से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की जा रही है।

गुजरात में वर्ष 2018 में अपराध दर्ज
आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2018 में गुजरात के भुज जिला अंतर्गत मांडवी थाना में आईपीसी की धारा 376, 328,365, 506(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 67 (ए) का अपराध भी दर्ज है।