Rewa News: रीवा की डॉ. क्षमा विश्वकर्मा के घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया
अमहिया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर पकड़ा, दस हजार नकद व वजन मशीन जब्त
रीवा। डाक्टर के घर में घुसकर चोरी की घटना करने वाले बदमाश को बीती रात पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। उसने घर से कैश व एक मशीन चोरी किया था जो उसके बताए स्थान से पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि डाक्टर के घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। मेडिकल कालेज में पदस्थ डा. क्षमा विश्वकर्मा के शासकीय आवास में घटना हुई थी। उनके घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ था जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश घर में घुस गया और वजन करने वाली मशीन व दस हजार रुपए नकद दराज से लेकर भाग गया। डाक्टर को पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया। पुलिस ने उनके घर के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें बदमाश घटनाकारित करते कैद हुआ।
बताया गया है कि पुलिस उक्त बदमाश की पताशाजी करने में लगी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी मुकेश रजक पिता संतोष रजक 26 साल साकिन साकिन ने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके बताए स्थान से नकद रुपए व वेट मशीन को जब्त कर लिया। जिस तरह से आरोपी ने घटना की थी उससे दूसरी घटनाओं में भी उसका हांथ होने की संभावना है। पुलिस उनके संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने डाक्टर के घर में घुसकर चोरी की थी जिस पर उसको पकड़ा गया है। उससे चोरी गया मशरुका जब्त कर लिया गया है।
अस्पताल से मोबाइल चोरी करने वाला आरेापी गिरफ्तार
गत दिवस अस्पताल से एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उसके पास से मोबाइल जब्त हो गया है। बताया गया है कि अस्पताल के गायनी वार्ड में एक व्यक्ति इलाज करवाने आया था। वह बाहर बरामदे मेँ सो गया तभी अज्ञात आरोपी उसका मोबाइल चोरी करके भाग गया। पीड़ित ने रिपोर्ट थाने में लिखाई। पुलिस ने अस्पताल में संदिग्ध हालातों में घूमते बदमाश दुर्गेश उर्फ मन्नू पासी पिता लाल बहादुर पासी 27 साल साकिन अमहिया को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके पास से चोरी गया मोबाइल बरामद हो गया है।