Rewa News: रीवा में घर के भीतर घुसकर आरोपियों ने किया हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
एसपी कार्यालय में पहुंचकर पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार

रीवा। घर में घुसकर आरोपियों ने गत दिवस एक परिवार हमला बोल दिया। कई लोगों के साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में लिखवाई लेकिन पु़लिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से घर वाले आज फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। लवकुश हरिजन पिता छोटेलाल हरिजन साकिन सरुई थाना जनेह के घर में गत दिवस गांव के आरोपी संखू आदिवासी पिता अमृतलाला, नेता आदिवासी पिता सुबलिहा आदिवासी, छुल्लू आदिवासी सहित अन्य लोग घर में घुसे थे।
आरोपी घर में चोरी कर रहे थे जिस पर घर वाले जाग गए और उन्होंने आरेापियों को मना किया तो उन्होंने परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की जिसमें परिवार के लवकुश हरिजन, लवलेश हरिजन, छोटेलाल हरिजन, तानूजा देवी, आरती हरिजन जख्मी हो गए जिनको चोटे आई थी। घर वालों ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। रिपोर्ट लिखाने से अब आरोपी नाराज होकर आरोपी घर वालो को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
बताया गया है कि आज न्याय की उम्मीद लेकर घर वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे। एसपी के पास शिकायत कर उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। घर वालों का कहना था कि आरोपियों द्वारा हमें धमकियां दी जा रही है जिसकी वजह से हम लोग घर से नहीं निकल पा रहे है। आरोपी गांव के सरहंग है और आए दिन लोगों के साथ झगड़ा करते है।