Rewa News: रीवा में महाराजा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिया स्वच्छ परिसर का संदेश

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण तथा हॉस्टल में की साफ- सफाई

 | 
Rewa

रीवा। 2 अक्टूबर 2024 को बेला स्थित महाराजा पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ परिसर अभियान चलाया गया जिसमे शिक्षकों एवं हॉस्टल के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण के अंदर साफ सफाई करके स्वच्छता की शपथ ली। तदुपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री  के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। 


विद्यालय के प्राचार्य थॉमस परुआ ने कहा की इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते है की जीवन में समाज के प्रति हमारे क्या उत्तरदायित्व है, अपने लिए संसार प्रयास करता है हमे समाज और राष्ट्र के लिए भी अग्रणी रहना चाहिए।


आयोजन में मुख्य रूप से हॉस्टल वार्डन आशीष कोठारे नितिन महादेव, चंदन सिंह, हिमांशु झा, विद्यालय के हेड बॉय निहाल सिंह, अभिषेक यादव, सत्यम कठेल, आयुष तिवारी, शुभम पटेल, राज तिवारी, विकास द्विवेदी, कुनाल पटेल, आयुष गुप्ता, आशुतोष सिंह, सचिन सोनी, आर्य गुप्ता अंश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, समर प्रताप सिंह, आदित्य सिंह बघेल, दीपक द्विवेदी, दिव्यांश सिंह, वैभव मिश्र, शिवम कोल अनुज गुप्ता अक्षत तिवारी, आयुष आरख, हर्षित तिवारी, देव सिंह बघेल, राज सिंह, क्षितिज साहू, आदित्य प्रताप सिंह, नैतिक सिंह, शिवम पटेल, आलोक गुप्ता, शिव अग्निहोत्री, सहित छात्र उपस्थित रहे।