Rewa News: रीवा में बनेगा प्रदेश का सबसे हाईटेक OPD, भोपाल से आए इंजीनियरों ने जगह की चयनित

 ग्राउंड फ्लोर के साथ 8 मंजिला की होगी बिल्डिंग

 | 
rewa

रीवा। संजय गांधी अस्पताल में नए ओपीडी भवन के लिए जगह फाइनल कर ली गई है। अब नया मल्टी भवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे खाली जगह पर बनाई जाएगी। जी प्लस र बनाई जाएगी। भविष्य में इसमें जीएमएच को भी शिफ्ट किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल में करोड़ों के प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं। ओपीडी भवन को भोपाल और इंदौर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। रीवा का ओपीडी प्रदेश में सबसे हाईटेक होगा। यहां मल्टीलेबल पार्किंग से लेकर अन्य सारी नवीन सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके लिए 41 करोड़ से नया भवन बनाया जाएगा। भोपाल से नए भवन के निर्माण के लिए जगह की तलाश करने दो इंजीनियर भी रीवा पहुंचे थे। इंजीनियरों ने स्थल निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद टीम ने कई जगहों को चिन्हित किया था। इसमें से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे की खाली जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। इसी जगह पर संजय गांधी अस्पताल को नई ओपीडी बनाई जाएगी।


 जगह फाइनल होने के बाद अब डीपीआर बनाने की तैयारी है। डीपीआर बनने के बाद ही और भी स्थितियां स्पष्ट होंगी। यह भी संभव है: जी प्लस ८ फ्लोर के ओपीडी भवन में पुराना जीएमएच का वार्ड भी शिफ्ट किया जा सकता है। पुराने जीएमएच के बिल्डिंग को इंजीनियरों ने उपयोग के लायक नहीं माना है। इसकी हालत काफी जर्जर मिली थी। इसके कारण ओपीडी का भवन बनने के बाद इस पुराने भवन को जमीदोंज करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। ऐसे में जीएमएच में संचालित विभागों को ओपीडी के नए भवन भी शिफ्ट किया जा सकता है।


यहां यह सारी सुविधाएं मिलेंगी 
संजय गांधी अस्पताल में बनने वाले ओपीडी भवन में कई हाईटेक व्यवस्थाएं और सुविधाएं होंगी। ओपीडी भवन में ही मरीजों की सारी जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 8 मंजिला भवन का निर्माण होगा। ओपीडी में ही मल्टी लेबल पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। जी प्लस 8 फ्लोर की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। नए ओपीडी भवन में सभी विभागों के अलग अलग चेम्बर के साथ ही जांच के लिए मशीनरी लगाई जाएंगी।