Rewa News: रीवा में अब तक 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, कल साफ हो जाएगी तस्वीर, अब केवल एक दिन शेष

भाजपा-बसपा प्रत्याशियों ने भरा, कांग्रेस प्रत्याशी अंतिम दिन दाखिल करेंगी नामांकन 

 | 
rewa

रीवा। रीवा संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन शेष हैं। गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरने की प्रक्रिया चलेगी। बुधवार तक कुल १० लोगों ने अपना पर्चा भरा है। जिसमें भाजपा के जनार्दन मिश्र व बसपा के अभिषेक पटेल भी शामिल हैं। हालांकि अभी कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्र ने नामांकन नहीं किया है। वह आखिरी दिन कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पर्चा भरेंगी। 

इन्होंने आज भरा नामांकन 
 बुधवार यानी 3 अप्रैल को छ: अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। जिसमें अरूण तिवारी ने निर्दलीय, प्रसन्नजीत सिंह ने निर्दलीय, देवेन्द्र सिंह ने सपाक्स पार्टी, रामकुमार सोनी ने निर्दलीय, जनार्दन ने निर्दलीय तथा रोशनलाल कोल ने निर्दलीय अभ्यर्थी के तौर पर अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के समक्ष प्रस्तुत किये। अब तक कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद  3 बजे तक दाखिल किये जा सकते हैं। 
 
 

4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन 
 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रस्तुत करने की  4 अप्रैल को अंतिम तिथि है। नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। बता दें कि रीवा संसदीय सीट में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसके लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। जबकि चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।  


बता दें कि रीवा संसदीय क्षेत्र में जीत के लिए सभी पार्टियां व प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। राजनैतिक पंडितो की माने तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस व बसपा शामिल हैं। भाजपा ने अपने दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा को मैदान में उतारा है जबकि कांगे्रेस ने पूर्व विधायक नीलम मिश्रा पर भरोसा जताया है। वहीं बीएसपी ने दो ब्राह्मणों के बीच ओबीसी वर्ग के अभिषेक पटेल को टिकट देकर मुकाबले का रोमांचक बना दिया है।