Rewa News: रीवा में ऑटो में अवैध शराब की खेप लेकर जा रहा तस्कर धराया, तीन पेटी बरामद

सोहागी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा, पैकारी में बेचनी थी शराब

 | 
Rewa

रीवा। आटो में अवैध शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। उसके पास से अवैध शराब जब्त हुई है। आटो को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पुलिस ने कायम कर लिया है। पुलिस उससे शराब सप्लाई करने वाले के संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।

 

 

बताया गया है कि आटो में अवैध शराब की खेप लोड करके आए तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। आरोपी जब आटो से शराब लेकर आया तो पुलिस ने पकड़ लिया। आटो में तीन पेटी शराब रखी थी। यह शराब वह किसी शराब दुकान से बिक्री हेतु लाया था। आरोपी आत्मा प्रसाद साहू पिता सुखीलाल साहू 44 साल साकिन चिल्ला थाना सोहागी है।

थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपने मोहल्ले में शराब बेंचने का काम करता था। उससे शराब सप्लायर के संबंध में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है।