Rewa News: सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने स्वयं को मंत्री बनाने को लेकर दिया आशावादी जवाब, समर्थक खुश

गुड मॉर्निंग से बातचीत करते हुए राजनैतिक सवालों के खुलकर दिए उत्तर

 | 
divyaraj singh

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह ने गुड मॉर्निंग से संवाद करते हुए अपने दो पंचवर्षीय कार्यों का खुलकर ब्योरा दिया। तथा अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि तराई अंचल में बड़े पैमाने पर हमारी सरकार ने काम किया है। यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग भाजपा के पक्ष में अपना फैसला करेगा। इसके साथ ही जातिगत समीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कभी जाति की राजनीति नहीं करते और जनता भी विकास के मुद्दे पर वोट करेगी।

वहीं स्वयं के मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने समर्थकों पर आशा की किरण जगा दी , आखिर ऐसा क्या बोले युवा विधायक दिव्यराज सिंह जानने के लिए देखिए उनका पूरा इंटरव्यू...नीचे लिंक के माध्यम से।

बता दें कि रीवा राजघराने से ताल्लुक रखने वाले दिव्यराज सिंह साल २०१३ से लगातार सिरमौर क्षेत्र से चुनाव जीत रहे हैं। पूरे कार्यकाल के दौरान वह सभी विवादों से दूर रहे। अब देखना है जनता तीसरी बार दिव्यराज सिंह के संदर्भ में क्या फैसला लेती है।