Rewa News: रीवा के शांतनु ने बढ़ाया जिले का मान, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुए चयनित

 अर्जित की देश में 33वीं रैंक; इंटरनेशनल बाक्सर बनने का था सपना, कोरोना के बाद बदला गोल 

 | 
shantanu

रीवा के शांतनु सेंगर ने जिले का मान बढ़ाया है। दरअसल शांतनु भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। उन्होने ३३वीं रैंक हासिल की है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शांतनु शहर के ज्योति सीनियर सेकेंड्री के छात्र रहे जिसके बाद रीवा के ही शास. ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया। 


 कोरोना के समय हुए लॉकडाउन में बिना किसी कोचिंग के खुद ही की गई तैयारी से शांतनु सेंगर को दूसरे प्रयास में सफलता मिली। जबकि पहली बार लिखित परीक्षा पास कर पांचवें दिन के इंटरव्यू में बाहर हुए थे। बड़ी बहन संवेदना सेंगर लगातार उनका मार्गदर्शन करती रहीं। बता दें कि शांतनु सुप्रसिद्ध गीतकार सत्येंद्र सेंगर और डॉ. सरिता परिहार के बेटे हैं। उनके पिता सत्येंद्र सेंगर ने बताया कि शांतनु को अधिकारी बनने की प्रेरणा बने शांतनु के बाबा स्व. रामगोविन्द सिंह,  (रिटायर्ड एडिशनल कलेक्टर) गनिगवां (गौरी) जो मऊगंज जिले के प्रथम बीएससी ग्रेजुएट रहे।

 rewa
 बॉक्सिंग खिलाड़ी बनने का था सपना  
7 अगस्त 2000 को जन्मे शांतनु की संपूर्ण स्कूली शिक्षा ज्योति सीनियर सेकेंड्री रीवा में संपन्न हुई। स्कूल से 12वीं पास आउट शांतनु का सपना इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी बनने का था। इसके लिए उसने पहले भोपाल और फिर दिल्ली हरियाणा जाकर  बॉक्सिंग की कोचिंग ज्वाइन की मगर कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से उसे वापस घर लौटना पड़ा।

घर से ही यूपीएससी सीडीएस की तैयारी 
टीआरएस कॉलेज के छात्र रहे शांतनु सेंगर ने घर पर ही रहकर यूपीएससी सीडीएस की तैयारी की और पहले प्रयास में ही लिखित परीक्षा पास कर के इंटरव्यू देने प्रयाग पहुंचे। चार दिन तक लगातार इंटरव्यू में पास होने के बाद पांचवें दिन बाहर होने पर उसे निराशा तो हुई मगर उसने हार नहीं मानी। शांतनु ने दोबारा जब लिखित परीक्षा पास की तो पापा के करीबी मित्र राजेश नारायण दर ने उन्हें रिटायर्ड कैप्टन प्रदीप सिंह जी से मिलवाया जिन्होंने उसे साक्षात्कार से पहले इटरव्यू की तैयारी के लिए भोपाल जाकर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर  से मिलने का मशवरा दिया और उसके बाद शांतनु की राह आसान  हो गई।।

rewa

बधाइयों का लगा तांता 
शांतनु सेंगर के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर उनके मित्रों, परिचितों, रिश्तेदारों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।  टीआरएस प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी और विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शंकर मिश्रा ने शांतनु सेंगर को शुभ आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।