Rewa News: लगातार कट रही बिजली को लेकर एसई ने लगाई विद्युत अधिकारियों की क्लास

सभी कनिष्ठ व कार्यपालन अभियंताओं को दो टूक बहाल कराएं निर्बाध बिजली सप्लाई

 | 
rewa

रीवा। कनिष्ठ अभियंता स्तर तक के अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक। अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. रीवा द्वारा रीवा एवं मऊगंज जिलों में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत सप्लाई सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की दिनांक 25.05.2024 को वृत्त कार्यालय रीवा में समीक्षा बैठक ली गई। 

बैठक में समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि विद्युत सप्लाई किसी भी कारण से प्रभावित होने पर अतिश्रीघ अटेन्ड कर कम से कम समय में विद्युत सप्लाई की बहाली सुनिश्चित करें। विद्युत सप्लाई मेन्टीनेन्स के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान दें की लाइन में काम करने वाले कार्मिक सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। 

विद्युत सप्लाई हेतु सुधार की स्थित निर्मित होने पर परमिट अनिवार्य रूप से लें एवं परमिट की जानकारी कनिष्ठ अभियंता स्तर तक अनिवार्य रूप से हो। विद्युत व्यवस्था सिस्टम को सुदृढ़ करने हेतु जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये, ताकि समय रहते ओव्हर लोडेड फीडरों के लोड को आवश्यकतानुसार बांटकर बेहतर विद्युत सप्लाई आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा सके। मेन्टनेन्स कार्य हेतु विद्युत अवरोध होने की जानकारी समस्त प्रेस, सोशल मीडिया, विभिन्न व्हाटअप गु्रप एवं जन प्रतिनिधियों को सूचित करते हुये अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा, पूर्व संभाग सुशील यादव, पश्चिम संभाग  आशीष बैन, त्योंथर संभाग सुश्री अल्पा ठाकुर, मऊगंज संभाग सुशांत सोनल, कार्यालय  ओ.पी. द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।