Rewa News: कॉलेज चौक में 40 करोड़ की लागत से बनेगा रीवा का आईटी पार्क, देखिए प्रस्तावित डिजाइन

शहर के विकास में जुड़ेगी नई उपलब्धि, युवाओं को मिलेंगें अवसर

 | 
rewa

तेजी से विकास के मामले में प्रदेश भर में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले रीवा शहर के नाम एक और बड़ी और उल्लेखनीय सौगात जुड़ने वाली है। दरअसल रीवा में आईटी पार्क बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की जा चुकी है। प्रस्तावित आईटी पार्क लगभग 40 करोड रूपये की लागत से बनाया जाएगा। जिसके लिए स्थान का चयन भी किया जा चुका है। इस आईटी पार्क को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक रीवा आईटी पार्क का निर्माण में शहर के प्राइम लोकेशन कॉलेज चौराहा में लगभग 40 करोड रूपये की लागत से किया जायेगा। इसके लिए हाईराइज बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है। जिसके संभावित डिजाइन भी सामने आ चुकी है। माना जा रहा है कि इस बिल्डिंग के बनने के बाद रीवा का कॉलेज चौक भी नए और आधुनिक लुक में नजर आएगा। इसलिए इसका भी खास ध्यान दिया जा रहा है कि भविष्य में यह चौक महानगरों की तर्ज में विकसित हो सके। 

इसी संबंध में आज रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आईटी पार्क निर्माण के लिये नियुक्त कन्सलटेंट एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आईटी पार्क निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का तहसीलदार हुजूर के साथ निरीक्षण कर मौके पर भूमि उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट दें। 

rew

इस दौरान कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बनाये गये एलिवेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में एमपीआईडीसी के ईडी यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री के के गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कन्सलटेंट उपस्थित रहे। 

बता दें कि प्रस्तावित आईटी पार्क के पीछे प्रदेश केरीवा के विकास पुरूष कहे जाने वाले  व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का भागीरथी प्रयास है। दरअसल यह घोषणा साल २०२३ के विधानसभा के पहले की गई थी। जब राजेंद्र शुक्ल जनसंपर्क मंत्री थे। उनके द्वारा समय समय पर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के संबंध में प्रशासन से जानकारी ली जाती है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इस प्रोजेक्ट में तेजी आ सकती है।