Rewa News: रीवा को एक और फ्लाईओवर की सौगात जल्द, विकास की गाथा में जुड़ा एक नया अध्याय

अगस्त में जनता के लिए खोल दिया जाएगा सिरमौर चौक फ्लाई ओवर का थर्ड लेग

 | 
rewa

रीवा शहर को जल्द ही एक और फ्लाई ओवर की सौगात मिलने जा रही है। सिरमौर चौक से विश्वविद्यालय एवं बोदा रोड पर बनने वाले थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है, ढाई साल में काम को पूरा करना था लेकिन जिस तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है उससे ऐसा लगता है कि यह फ्लाई ओवर 22 महीने में ही पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि अभी फिनिशिंग का काम बकाया है जिसमें लगभग 90 दिन का समय लग सकता है। 


माना जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में फ्लाईओवर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 29 करोड़ 58 लाख की लागत से बना रहे सिरमौर चौराहे के थर्ड लेग फ्लाई ओवर का काम लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है, इसकी फिनिशिंग में अभी कुछ समय और लग सकता है। इस तरह से ऐसा आंकलन किया जा रहा है कि अगस्त महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा। 


01

पुराने फ्लाईओवर से जोड़ने का काम शुरू
जॉइंट स्लैब को भी पुराने फ्लाईओवर से जोड़ने का काम शुरू हो चुका है इसके लिए पुराने फ्लाईओवर के लगभग 25 से 30 मीटर की चौड़ाई में क्रश बैरियर को तोड़ा गया है, और पुराने पुल से जोड़ा जा चुका है। नोडल एजेंसी द्वारा में माह के अंत तक इस जोड़ने का दावा किया जा रहा है वही थर्ड लेख फ्लाईओवर पुल 23 स्लैब का होगा जिसमें से 22 स्लैब डालने का काम पूरा हो चुका है जंक्शन में अब सिर्फ एक स्लैब का काम शेष बचा है। 

सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय की तरफ पांच और नीम चौराहा की तरफ सात स्लैब डाले गए हैं इसके अलावा जंक्शन में दो और सिरमौर चौराहा से सुभाष तिराहा तक आर्ट लैब डालने का काम भी एजेंसी द्वारा पहले ही पूरा कर लिया गया है उल्लेखनीय है कि इस थर्ड लेग फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट को पूरा करने निर्माण एजेंसी को ढाई साल का समय दिया गया था लेकिन इसे 21 से 22 महीने में ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। 

04

उल्लेखनीय है कि 29 करोड़ 58 लाख के थर्ड लेग फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सिरमोर चौराहे से सुभाष तिराहे के बीच लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी मौजूदा स्थिति में यह मार्ग दिन भर जाम के हवाले रहता है लगातार फ्लाई ओवर का काम तेजी से किया जा रहा है बोदा मार्ग की ओर मिट्टी भाटने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और कंप्रेसर के बाद कंक्रीट का कार्य किया जाएगा। 

ब्रिज कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारियों की माने तो जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए बारिश के पहले नाली निर्माण का प्रयास किया जा रहा है निर्माण एजेंसी ने बताया कि माह के अंत तक स्लैब डालने और पुराने फ्लाई ओवर को नए से जोड़ने का काम पूरा कर लेगी इसके बाद छोटे-छोटे कम बचे हैं जिसे पूरा करने में लगभग 3 महीने का समय लग जाएगा। बताया गया है की स्लैब पढ़ने के बाद उसके ऊपर बेरिंग कोड मसलन कंाक्रीट की पतली परत बिछाई जाएगी। जिससे सरफेस को स्मूथ किया जा सके इसके बाद थर्ड लेग फ्लाई ओवर में क्रश बैरियर रेलिंग और पेंटिंग का काम किया जाएगा।

06
 

सजावट का काम में भी तेजी
 उल्लेखनीय है कि सिरमौर चौराहा थर्ड लेग फ्लाई ओवर का काम जहां पूरा होने की स्थिति में है तो वहीं साथ सजावट का काम भी तेजी से किया जा रहा है पल के तरफ दोनों तरफ रेलिंग का काम हो गया है तो वहीं दोनों ओर लाइट के पोल भी स्थापित किया जा चुके हैं हालांकि अभी लाइटिंग का कार्य नहीं हुआ है उस पर अभी काम तेजी से चल रहा है। 

ऐसा बनाया गया है थर्ड लेग
माना जा रहा है कि अगस्त के महीने में फ्लाईओवर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा इस निर्माण अधीन फ्लाई  की दो अलग-अलग चौड़ाई होगी सिरमौर चौराहा से सुभाष तिराहे तक फ्लावर की चौड़ाई 12 मी रखी गई है इसके बाद सुभाष तिराहा से विश्वविद्यालय रोड और नीम चौराहा तरफ के फ्लाई ओवर की चौड़ाई ७.40 मीटर की होगी। विश्वविद्यालय रोड की तरफ इसकी लंबाई 220 मीटर और नीम चौराहा की तरफ 230 मीटर है। जबकि सिरमौर चौराहा से सुभाष तिराहा तक फ्लाई ओवर की लंबाई 200 मीटर की है।