Rewa News: रीवावासियों को मिलेगी पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और हवाई सेवा का लाभ

हवाई मार्ग से जुड़ेंगे प्रदेश के धार्मिक और पर्यटन, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया शुभारंभ 

 | 
PM SHri

प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों व पयर्टन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। राज्य सरकार ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरू की है। जिसके माध्यम से पर्यटक व श्रद्धालु कम समय में अपने  डेस्टिेनशन में पहुंच सकते हैं। फिलहाल यह सेवा प्रदेश के भोपाल,  इंदौर, उज्जैन से शुरू की गई है। लेकिन जल्द ही इसका विस्तार ग्वालियर, रीवा, सागर जैसे शहरों में किया जाएगा। 


फिलहाल पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा का लाभ आम लोगों को कब से मिलेगा और इसका किराया कितना होगा, यह तय नहीं हैं। सरकार की माने तो जल्द ही यह सब तय कर लिया जाएगा।  भोपाल के स्टेट हैंगर पर पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरू करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग हैं और यह प्रदेश पर्यटन संपदा से भरा पड़ा है। ऐसे में एमपी आने वाले और एमपी के लोगों के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा कई मायनों में फायदे मंद होगी।

moahan

जानकारी के अनुसार चिन्हित ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो, रीवा के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे घरेलू पर्यटन में वृद्धि होगी।पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा की लांचिंग ग्वालियर और जबलपुर से की गई है। इसका विस्तार सागर, रीवा, रतलाम तथा अन्य स्थानों पर किया जाएगा। इतना ही नहीं जो विमान और हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू की जा रही हैं, उसे महीने में 150 घंटे की सर्विस देना होगी। इसमें हफ्ते में कम से कम चार दिन सेवा देना जरूरी होगी। 


सभी एयर स्ट्रिप के लिए शुरू हो रही सेवाएं
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले एक ट्विन और दो सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। खास बात यह है कि यह सेवा सभी एयर स्ट्रिप के लिए लागू की जा रही है। गुरुवार को इसकी टेस्ट फ्लाइट हुई। जहां-जहां सुविधाएं शुरू होंगी, इसके लिए किराए और अन्य शर्तों पर चर्चा कर उसे लागू किया जाएगा।