Rewa News: रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने पारंपरिक ड्रेस में परिवार के साथ कराया मैटरनिटी फोटोशूट, लिखा- 'जल्द ही हम 3 से 4 हो जाएंगे'

इंस्टाग्राम में साझा की तस्वीरें, फैंस ने की मोहिना के इस अंदाज की तारीफ

 | 
mohina

रीवा राजघराने से ताल्लुक रखने वाली व टीवी अभिनेत्री मोहिना कुमारी ने हाल में इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी अपने फैंस के लिए साझा की थी कि वह दोबारा मां बनने जा रही हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है। जिसकी कुछ चुनिंदा फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी के द्वारा सोशल मीडिया में साझा की गई तस्वीरों में वह अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में दिख रही हैं जिसमें वह पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं इन तस्वीरों में उनके पति सुयश रावत व बेटे अयांश भी नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम में उनके पोस्ट को लोगों के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। कुछ इंस्टा यूजर्स ने उनके द्वारा पारंपरिक परिधानों में कराए गए उनके फोटो शूट को भी सराहा है। 

बता दें कि मोहिना सिंह रीवा की राजकुमारी हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया से अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका एक बड़ा फैन फालोइंग है। राजघराने में जन्मी मोहिना ने डांसर और एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इसके अलावा मोहिना को टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है... से काफी ज्यादा प्रसिद्ध मिली थी। हालांकि शादी के बाद उन्होने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। 


  मार्च के दूसरे सप्ताह में एक वीडियो के माध्यम से लोगों को दूसरी बार मां बनने की जानकारी देने के बाद अब मोहिना कुमारी अपने मैटरनिटी फोटोशूट से सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसमें उनके पति सुयश रावत और बेटे अयांश भी नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा,    बस कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे ही हम 3 से 4 हो जाएंगे। वह अपने परिवार में सबसे नए मेंबर का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 


 

बता दें कि रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह रीवा महाराजा व पूर्व मंत्री पुष्पराज ङ्क्षसह की बेटी हैं। मोहिना के भाई दिव्यराज सिंह वर्तमान में रीवा के सिरमौर विधानसभा से विधायक हैं। जबकि उनकी शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज के बेटे सुयश रावत के साथ साल २०१९ में हुई थी।