Rewa News: रीवा पुलिस ने 83 परिवारों की लौटाई मुस्कान, लापता- अपहृत बच्चों को देश के कोने-कोने से ढूंढ निकाला

15 जनवरी से 28 फरवरी तक कुल 83 गुम-अपहृत नाबालिकों को किया दस्तयाब

 | 
rew2a

 रीवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 15.01.2024 से 28.02.2024 तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया, जिसमें 45 दिवस में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग दर्शन में रीवा जिले द्वारा कुल 83 नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/देहात और समस्त अनुविभागीय अधिकार (पुलिस) / नगर पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विशेष रूचि लेकर मुस्कान अभियान को सफल बनाने में योगदान रहा। इस अभियान के तहत् 13 बालक एवं 70 बालिकाएं दस्तयाब की गयीं, जिनको कि महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र, राजस्थान, दिल्ली एवं प्रदेश के अन्य जिलों से इन्दौर, जबलपुर, छतरपुर से दस्तयाब किया गया।

 पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा टीम गठितकी जाकर सायबर सेल के साथ-साथ गाँव के सरपंच और गुमशुदा के परिजन एवंनातें-रिस्तेदारों के सहयोग से नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को समझाईस देकर उनकेमाता-पिता को सुपूर्द किया गया। अभियान के तहत् थाना सगरा के गुमशुदा 08 वर्षीय बालकजोकि स्कूल से लापता हो गया था, थाना प्रभारी सगरा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर 6 दिवस के अन्दर सूरत (गुजरात) से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया।

 इसी प्रकार, थाना गुढ़ में 17 वर्षीय बालक को 14 घण्टें के अन्दर जिला सीधी से दस्तयाब करपरिजनों के सुपूर्द किया गया। मुस्कान अभियान के अंतर्गत सबसे पुराना प्रकरण वर्ष 2017 काथाना सेमरिया का रहा, जिसमें नाबालिग बच्ची को 07 साल बाद उसकी पहचान बदलने केबावजूद भी पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता लेकर छतरपुर से दस्तयाब किया गया। सबसे अधिक 09 दस्तयाबी थाना सोहागी द्वारा की गयी इसके बाद थाना गुढ़ और सेमरिया के द्वारा 07-07 दस्तयाबी की गयी।

यहां-इतनी हुई कार्यवाही 
 नगर पुलिस अधीक्षक रीवा क्षेत्र से कुल 24 दस्तयाबी 
 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रीवा क्षेत्र से कुल 16 दस्तयाबी 
 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिरमौर क्षेत्र से कुल 10 दस्तयाबी 
 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डभौरा क्षेत्र से कुल 12 दस्तयाबी 
 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योंथर क्षेत्र से कुल 13 दस्तयाबी
 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनगवां क्षेत्र से कुल 08 दस्तयाबी