Rewa News: रीवा पुलिस ने सागर में दबिश देकर नशा कारोबार के थोक डीलर को पकड़ा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

आईजी ने किया मामले का खुलासा, कंपनी से सिरप मंगाकर अनैतिक रूप से करते थे बिक्री

 | 
rewa

रीवा। नशा कारोबार के खिलाफ काम कर रही रीवा पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। उसने सागर में दबिश देकर थोक व्यापारी को पकड़ा है जो नियम विरुद्ध तरीके से नशीली सिरप की सप्लाई तस्करों को करता था। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है और उनको पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। इनके पकड़े जाने से नशा कारोबार की कमर टूट गई है। बताया गया है कि रीवा में नशे सप्लाई थोक मेडिकल कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा है। रीवा में नशीली सिरप के सप्लायर की चेन को पुलिस ढूंढ रही थी और एक प्रकरण की जांच में पुलिस को सागर के थोक दवा विक्रेता के संबंध में जानकारी मिली।
 

आईजी एमएस शिकरवार ने नशे के कारोबार के लिए टीम गठित की है। इस टीम को सागर की कंपनी के बारे में जानकारी जुटाने का आदेश दिया गया। टीम ने जांच की और सागर की टाटा फार्मा द्वारा अवैध तरीके से नशीली सिरप रीवा के तस्करों को सप्लाई करने की जानकारी मिली। रीवा से पुलिस की टीम तुरंत सागर पहुंची और उक्त कंपनी के यहां दबिश दी। संचालक अरविंद जैन व उसके पुत्र सीटीजन उर्फ सीत्तू जैन को दबोच लिया।

 उनके बारे में जानकारी एकत्र की तो पता चला कि वे रीवा के तस्करों को नशीली सिरप की सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियों के पास नशीली सिरप के कारोबार के बारे में जानकारी एउकत्र की गई। उनके खाते में रीवा के तस्कर रुपए में जमा करते थे और वहां से वे माल उनको सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों को रीवा लाकर इस कारोबार का खुलासा किया है।

रीवा के कारोबारियों के बारे में पताशाजी में जुटी पुलिस
इस कंपनी से रीवा के कई तस्कर नशीली सिरप मंगाते थे। ये तस्कर उनके खाते में रुपए डालते थे और बाद में सागर से माल उनके पास पहुंच जाता था। रीवा के कौन-कौन तस्कर इनसे सिरप मंगवाते थे इस बारे में पुृलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। दो चार तस्करों के नाम भी बता चले है जिनका पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है।

1 करोड़ 70 लाख का नशा जब्त
संभाग में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। आईजी के आदेश पर सभी जिलों में अभियान चलाया गया और इस अभियान में नशे की खेप पकड़ी गई है। 7941767 रुपए का मादक पदार्थ जब्त हुआ है। इसके अतिरिक्त 5105000 रुपए कीमत के 30 वाहन जब्त हुए है। कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

इनका कहना है-
रीवा में जब्त हुई नशीली सिरप के प्रकरण में सागर की टाटा फार्मा में दबिश दी और उसके संचालक व पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अवैध तरीके से नशीली सिरप तस्करों को सप्लाई करते थे। उनके खाते से लेनदेन का हिसाब भी मिला है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
महेन्द्र सिंह शिकरवार, आईजी