Rewa News: रीवा नगर निगम ने निरस्त किए करोड़ों के टेंडर, शहर कमिश्नर संस्कृति जैन की कार्यवाही से मचा हड़कंप

कई वार्डों में पेडिंग थे निर्माण कार्य, ठेकेदारों की राजसात होगी अमानत राशि, रिटेंडरिंग होगी 

 | 
rewa

रीवा। नगर पालिक निगम द्वारा रीवा शहर में बुधवार को करोड़ों रूपए के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। पारदर्शिता और जनहित में शहर कमिश्नर संस्कृति जैन के इस ऐतिहासिक निर्णय से लापरवाह और मनमानीपूर्ण तरीके से काम को अंजाम देने की सोच रखने वाले ठेकेदारों को बड़ा झटका लगा है। 

यह है मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए एक साफ्टवेयर का निर्माण कराया गया है और यह साफ्टवेयर पीएमआईएस वर्तमान में कार्यशील हो चुका है। वास्तव में यह साफ्टवेयर निगम के कार्यो में पारदर्शिता लाएगा तथा गलत जानकारी देने अथवा तथ्यों को छुपाकर टेण्डर प्राप्त करने के प्रयास को विफल करने के साथ ही, कार्य की स्थिति, भुगतान की स्थिति, स्थल पर उपलब्ध निर्माण सामग्री तथा निर्माण की हर स्थिति को स्पष्ट करता रहेगा जिसकी मानीटरिंग अधिकारियों द्वारा की जावेगी। इसी साफ्टवेयर द्वारा प्रदर्शित आकडो के अनुसार दिनांक 06.02.2024 को निविदा समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें पाया गया कि ठेकेदारों को निगम द्वारा एलओए जारी किया गया था परंतु वे अनुबंध पूरित नही कर रहे है। जिससे कार्यादेश (वर्कआर्डर) जारी नही हो सके है। उन सभी कार्यो को ठेकेदार की जमा अमानत राशि राजसात करते हुये कार्यो को निरस्त कर दिया जाय। 

निरस्त हुए ये कार्य
जिन कार्यों को निरस्त किया गया है, उनमें जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड 34 में तकिया मजार से फरीदा के घर तक एवं मुन्ना कवाडी से रमेश नामदेव के घर तक सड़क मरम्मत नाली कभर एवं पुलिया निर्माण का कार्य संविदाकार रूद्र एसोसिएट्स लागत रू. 11.86 लाख, वार्ड 02 में उमेश दीक्षित के घर से अनिल गुप्ता के घर तक आरसीसी नाली निर्माण का कार्य संविदाकार एस.एस. इन्फ्रा लागत रू. 5.21 लाख, वार्ड 37 में अनिल पाण्डेय के घर से कौशलेश मंदिर तक कंक्रीट निर्माण का कार्य संविदाकार पार्थ इन्टर प्राइजेज लागत रू. 5.35 लाख, वार्ड 05 में ढेकहा तिराहा के पार लेवर शेड का निर्माण का कार्य संविदाकार यूनिक इन्फ्रा लागत रू. 6.74 लाख, वार्ड 05 में चाणक्य पुरी सरस्वती स्कूल चौहारे का विकास कार्य एवं आरसीसी कल्वर्ट निर्माण का कार्य संविदाकार अमित तिवारी लागत रू. 2.65 लाख एवं जोन क्र. 02 अंतर्गत वार्ड क्र. 06 में झिरिया नाला में रोज पेटल स्कूल के पास पहुॅंच मार्ग एवं आर.सी.सी पुलिया (बिज) का निर्माण कार्य, निविदा लागत रू. 124.79 संविदाकार मेसर्स भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा जोन क्र. 03 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 अनंतपुर में पियूस द्विवेदी के घर से राम सज्जन शुक्ला के घर होकर लाइफ केयर हास्पिटल के सामने नाला तक नाली निर्माण कार्य संविदाकार एभी कंस्ट्रक्शन प्रो सीता चौरसिया लागत रू. 15.19 लाख, वार्ड क्रमांक 12 खुटेही में सिरमौर मेनं रोड अग्रवाल नर्सिंग होम के पास से सोनी जी, मोटवानी जी, सौखीलाल जी, राजेश मिश्रा बब्बू जी, एस.के. गर्ग जी, के घर एवं गीता ज्योति स्कूल के बगल से होकर एन.एच. 7 मेन रोड तक कवर्ड आरसीसी, नाली एवं सीमेन्ट कंक्रीट सड़क नवीनीकरण निर्माण कार्य संविदाकार मेसर्स इन्फ्रा, प्रो. उषा सोनी लागत रू. 32.07 लाख, वार्ड क्रमांक 14 संजय नगर में रामचरण मिश्रा के घर से संजय नगर मेन रोड नाला तक आरसीसी नाली निर्माण का कार्य संविदाकार मेसर्स एबी कंस्ट्रक्शन लागत रू. 14.51 लाख, वार्ड क्रमांक 15 में राम शिरोमणि सेन के घर से प्रधानमंत्री रोड तक आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य संविदाकार मेसर्स बाके बिहारी लागत रू. 12.84 लाख, वार्ड क्रमांक 15 महिया हरिजन बस्ती में अहिवरण साकेत के घर से भोले कोरी के घर तक आरसीसी सड़क नाली एवं पुलिया निर्माण का कार्य संविदाकार मेसर्स साई कृपा इन्टर प्रायजेज प्रो. सुनील निगम लागत रू. 32.59 लाख, वार्ड क्रमांक 15 में रिंग रोड़ में डायमण्ड बोर वेल के पास ट्रांसफार्मर से लेकर धंनजय मिश्र के घर तक (ददोल पटेल की बगिया के पास) डब्लू.बी.एम. एवं आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य संविदाकार मेसर्स अदया इलेक्ट्रक्ल प्रो. त्रिभुवन सिंह वैस लागत रू. 20.71 लाख, वार्ड क्रमांक 25  में (1) पी.टी.एस. मुख्य रोड़ से  राहुल तिवारी के घर होते हुए श्रीमती वर्षा खरे जी के घर से नीरज खण्डेलवाल जी के घर के पास तक (2) देवेन्द्र जी के घर आरसीसी नाली निर्माण एवं पीसीसी सडक निर्माण कार्य संविदाकार एभी कंस्ट्रक्शन प्रो. सीता चौरसिया लागत रू. 15.57 लाख एवं जोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में गुढ़ मेन रोड से शैलेश पाण्डेय के घर तक हनुमान नगर रीवा में सी.सी. सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का कार्य। निविदा लागत रू. 39.40 लाख, वार्ड क्रमांक 43 में यशोदा सिंह के घर से दाहिया जी के घर तक सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का कार्य निविदा लागत रू. 44.02 लाख, वार्ड क्रमांक 44 में विभिन्न स्थानों में आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य निविदा लागत रू. 10.08 लाख के कार्य निरस्त कर दिये गये है। 

  इनका कहना है-
ठेकेदारों को निगम द्वारा एलओए जारी किया गया था परंतु वे अनुबंध पूरित नही कर रहे है। जिससे वर्कआर्डर जारी नही हो सके हंै और निर्माण प्रभावित हो रहे थे। ऐसे ठेकेदारों को चिंहित कर उनके टेंडर निरस्त किए गए हैं। साथ ही ठेकेदार की जमा अमानत राशि राजसात कर दिया गया। इन कार्यों के लिए रिटेंडरिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 
- संस्कृति जैन
आयुक्त, नगर निगम