Rewa News: रीवा मेडिकल कॉलेज का होने जा रहा कायाकल्प, कैंसर मरीजों के लिए लाई जा रही नई मशीन

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, डॉक्टर्स की ली बैठक

 | 
medical

रीवा मेडिकल कॉलेज व संबंद्ध हॉस्पिटल का कायाकल्प होने जा रहा है। जल्द ही संजय गांधी अस्पताल में ५ करोड़ की लागत से नई मशीन लगाई जाएगी जिसके बाद कैंसर के मरीजों को राहत मिल सकेगी। यह बात प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ला ने रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बैठक के दौरान कही। बता दें कि शनिवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक भी की। 

बैठक में डिप्टी सीएम ने विंध्य के लोगों को बड़ी सौगात देने की भी बात कही। राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि  जल्द ही संजय गांधी अस्पताल में 5 करोड़ की कोबाल्ट यूनिट लाई जाएगी। पुरानी को रिप्लेस किया जाएगा। शनिवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कई लोगों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर समस्याएं भी बताई। जिसको लेकर उनका मौके पर ही समाधान भी कराया। 

rajendra

इसके बाद डॉक्टरों के साथ व्यवस्थाओं और जरूरतों को लेकर चौथी मंजिल में बैठक की। निरीक्षण और बैठक के दौरान डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट के डॉक्टर, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे।  


दूसरे किडनी ट्रांसप्लांट की ली जानकारी 
कॉलेज में होने वाले करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों पर भी बैठक में चर्चा की गई। डिप्टी सीएम ने सभी डॉक्टरों से चर्चा कर इलाज स्टी के दौरान होने वाली दिक्कतों और जरूरतों के के बारे में पूछा। साथ ही मरीजों से जुड़ी समस्याओं को तुरंत निराकृत करने के निर्देश  भी दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही  संजय गांधी अस्पताल में कैंसर की नई क्षय कोबाल्ट यूनिट लगाई जाएगी। एनसीएल से के सीएचआर मद से 5 करोड़ लिए जाएंगे। इसी क्टर राशि से कैंसर यूनिट को रिप्लेस किया वाले जाएगा। जब तक 25 करोड़ की लीनियर मशीन नहीं लगती तब तक इसी से इलाज होगा।

 


 शनिवार रविवार को होगी ओपन हार्ट सर्जरी 
 इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी में अब हर शनिवार रविवार को ओपन हार्ट सर्जरी की जाएगी। इसके लिए सारे जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां सालों पुराने मकान बने थे। अब उन्होंने तोड़कर अत्याधुनिक भवन बनाया जा रहा है। साथ ही अस्पताल हाईटेक ओपीडी बनाई जाएगी। मदर चाइल्ड यूनिट का भी निर्माण किया जाएगा। एमरजेंसी मेडिसिन यूनिट का भी निर्माण किया जाना है


 डिप्टी सीएम ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 27 मई को दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट किया जाने वाला है। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बेड संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसे 400 बिस्तरों को किया जाएगा। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के आपरेशन हो रहे थे लेकिन अब हर शनिवार, रविवार को ओपन हार्ट सर्जरी की जाएगी। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है।