Rewa News: रीवा कलेक्टर ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार एवं गौधाम हिनौती में चल रहे कार्यों की समीक्षा की

निर्माण कार्यों को गति देकर करें पूर्ण : प्रतिभा पाल

 | 
Rewa News

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बसामन मामा गौवंश वन्य बिहार एवं गौधाम हिनौती के संचालन संधारण व्यवस्थाओं तथा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बसामन मामा गौवन्य बिहार में बाउंड्रीबाल निर्माण, मृत पशुओं के निष्पादन की इकाई लगाने के कार्य शीघ्रता से कराएं। 

उन्होंने कहा कि गत दिनों उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने हिनौती गौधाम में शेड निर्माण, प्रशासनिक भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्यों को गति देकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

बैठक सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम सिरमौर राजेश सिन्हा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजेश मिश्रा डॉ. संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।