Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल बोलीं- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लगवाएं छतों में सोलर पैनल
सोलर पैनल लगवाने पर 25 साल तक रेस्कों कंपनी करेगी मेन्टेनेंस

रीवा। बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए परंपरागत स्त्रोतों के स्थान पर नवकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा लागू की गयी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इसके लिए सराहनीय पहल है। इस योजना से रीवा जिले के सभी शासकीय भवनों में एक साल की अवधि में सोलर पैनल लगाकर बिजली की खपत को आधा करने तथा अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में देने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रेस्कों कंपनी की स्थापना की है। इसके द्वारा छत में सोलर प्लान लगाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शासकीय भवनों में रेस्कों कंपनी सोलर पैनल लगाएगी तथा 25 साल तक इसका मेन्टीनेंस करेगी।
इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि वर्ष 2018 में स्थापित रेस्कों कंपनी ने पूरे प्रदेश में 133 स्थानों पर सोलर पैनल लगाए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कालेज रीवा, सागर, ग्वालियर, शिवपुरी, विदिशा, दतिया तथा खण्डवा में कुल 2992 किलो वाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। इनसे इन मेडिकल कालेजों में 13.88 मिलीयन यूनिट बिजली की बचत हुई। इससे चिकित्सा शिक्षा विभाग को बिना किसी निवेश के 8 करोड़ 34 लाख रुपए की बचत हुई। इसी तरह यदि सभी शासकीय भवनों में रेस्कों कंपनी के सहयोग से सोलर पैनल स्थापित कर दिए जाते हैं तो हर माह लाखों रुपए की बिजली की बचत होगी। साथ ही अतिरिक्त बिजली भी उपलब्ध होगी।
सभी कार्यालय प्रमुख शासकीय भवनों में सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव सात दिवस में निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पैनल लगवाएं। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल भवनों तथा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सभी कॉलेज भवनों में सोलर पैनल लगवाए। इंजीनियरिंग कालेज, संस्कृत कालेज, आयुर्वेद कालेज, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य भी सोलर पैनल लगवाने के प्रस्ताव सात दिवस में प्रस्तुत करें।