Rewa News: रीवा में जल्द ही शुरू होने जा रहा रीजनल फारेंसिक साइंस लैब, तीन वैज्ञानिकों की हुई पदस्थना

अब भोपाल या सागर नहीं भेजने पड़ेंगे बिसरा आदि के सैंपल, रीवा-शहडोल के थानों को मिलेगा लाभ 

 | 
REWA

रीवा। रीवा में खुलने जा रहे रीजनल फारेंसिक साइंस लैब के लिए तीन साइंटिस्ट पदस्थ कर दिए गए हैं। इसके पूर्व एक टेक्नीशियन की पदस्थापना भी हो गई है। ऐसी संभावना है कि सितंबर माह तक इस लैब को शुरु कर दिया जाए। रीजनल लैब रीवा के लिए सतना से डॉ. महेंद्र सिंह और सागर से डॉ. प्रभाकर शर्मा व डॉ. रत्नेश शुक्ला की पदस्थापना के आदेश जारी हुए हैं। वहीं सहदेव रावत टेक्नीशियन के पूर्व में यहां पदस्थ किए जा चुके हैं।


सुनीता तिवारी बनी एफएसएल यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी
एफएसएल यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में जबलपुर से सुनीता तिवारी का स्थानांतरण रीवा के लिए किया गया है। एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला के सेवानिवृत्त हो चुके हैं।  संभागीय मुख्यालय में खुलने जा रही इस लैब के भवन का कार्य पूरा हो गया है। लैब के लिए फर्नीचर भी आ गए है। कई उपकरण भी आ गए हैं। लैब के लिए अब स्टॉफ की पदस्थापना का कार्य भी तेज हो गया है। इस तरह शासन का प्रयास है कि इस लैब को जल्द से जल्द शुरु कर दिया जाए।

 गौरतलब है कि प्रदेश में अभी जो लैब है, उनमें जांच का लोड काफी अधिक है। ऐसे में जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में देरी होती है। इससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए नए लैब शुरु किए जा कए जा रहे हैं।

सागर और भोपाल जाते हैं सेंपल
रीवा जिले से अभी बिसरा आदि ज़ांच के लिए सागर और भोपाल भेजे जाते हैं। इनकी रिपोर्ट आने में समय लगता है। इस लैब के शुरु होने से जांच के लिए बिसरा आदि को भोपाल और सागर नहीं भेजना पड़ेगा। रीवा में ही जांच हो जाएगी। इससे जांच रिपोर्ट जल्द मिल जाया करेगी।

जाते हैं आधा सैकड़ा से अधिक प्रकरण
जिले से हर माह आधा सैकड़ा से अधिक प्रकरण की जांच सागर लैब भिजवाए जाते हैं। घटना में मिले रक्त के नमूने, बाल, सीमन सहित अन्य सैंपल भी अलग-अलग प्रकरणों में जब्त किये जाते है, संबंधित मामलों में जांच की जाती है।


इनका कहना है-
एफएसएल की रीजनल लैब को जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। तीन वैज्ञानिक अधिकारियों, टेक्निीशियन व लैब अटेंडेट को भी पदस्थ किया गया है। लैब में रीवा व शहडोल संभाग के थानों की टाक्सोलाजी व सिरोलाजी संबंधित प्रकरणों की जांच की जायेगी।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा