Rewa News: रीवा में बीहर रिवर फ्रंट कार्य में हीला हवाली पर बरसे राजेंद्र शुक्ल, ठेकेदार को कहा- क्वालिटी वर्क करो
डिप्टी सीएम ने बाबा घाट से पचमठा होकर किले के पीछे राजघाट तक बनाए जा रहे निर्माण कार्य का किया निरिक्षण

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में बीहर रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा घाट से पचमठा होकर किले के पीछे राजघाट तक बनाए जा रहे रिवरफ्रंट के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने रिवरफ्रंट में कराए जाने वाले अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बाबा घाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा शेष कार्यों को पूर्ण कर इसको आकर्षक रूप देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे सहित निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भैरव बाबा मंदिर निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज गुढ़ स्थित भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं यहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तदुपरांत निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को शेष कार्य पूर्ण करने एवं पुरोहितों के लिए कक्ष के निर्माण संबंधित निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लालगांव में नागरिक अभिनंदन 26 को
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का नागरिक अभिनंदन लालगांव में आगामी 26 अक्टूबर दिन शनिवार को किया जाएगा।इस अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा,मनगंवा विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी एवं नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे।उप मुख्यमंत्री बनने के बाद राजेंद्र शुक्ल का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा लिया गया है।कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।
बताया गया है की मनगंवा विधानसभा की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही बैकुंठपुर से लालगांव तक जगह जगह डिप्टी सीएम की आत्मिक अगुवानी की जाएगी,लालगांव पहुंचने पर व्यापारियों,युवाओं,भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।इसके बाद आयोजित बृहद समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।