Rewa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, एटीआर-72 उड़ान भरने को तैयार
लाइसेंस के लिए अंतिम निरीक्षण कर वापस गई डीजीसीए टीम, तैयारियों में जुटा विभाग

रीवा। रीवा एयरपोर्ट से एटीआर- 72 उड़ान भरने को तैयार है। उड़ान भरने की तिथि कभी भी आ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो दौरा कार्यक्रम 100 दिन का तय है उसमें रीवा भी शामिल हैं। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री का समय मिलने का इंतजार है। इधर ड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पहले महत्वपूर्ण लायसेंस की प्रक्रिया होती है उस पर कार्रवाई चल रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की टीम द्वारा रीवा एयरपोर्ट का निरीक्षण भी अभी हाल ही में किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी खामियां निदेशालय टीम ने बताई है जिसे पूरा करने का प्रयास जारी है।
दरअसल रीवा एयरपोर्ट का निर्माण 100 करोड़ की लागत से हुआ है। एयरपोर्ट का रकवा 306 एकड़ है। इस एयरपोर्ट से एटीआर- 72 का संचालन होना है। रीवा से महानगरों के लिए उड़ान भरने की तैयारी है। शुरुआत में भोपाल इंदौर दिल्ली के लिए उड़ान भरी जा सकती है। इसके बाद अन्य महानगरों के लिए उड़ान भरी जाएगी। एयरपोर्ट का लोकार्पण पहले जून एवं जुलाई के महीने में किए जाने की प्लानिंग थी।
लेकिन लायसेंस की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होने की वजह से इसमें देरी हुई है। अब जब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए टीम द्वारा लायसेंस के लिए अंतिम निरीक्षण कर लिया गया तब यह माना जा रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब रीवा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने में देरी नहीं होगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक टीम ने कुछ जरूरी तकनीकी और कार्य और बताए हैं जिसे पूरा करने में एक से दो सप्ताह का समय लगेगा। जब तक यह कमी पूरी नहीं होगी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय लायसेंस नहीं दे सकता है।
फ्लाइट केलिब्रेशन किया जा चुका है
रीवा एयरपोर्ट में फ्लाइट केलिब्रेशन किया जा चुका है। यहां पर घने कोहरे में भी फ्लाइट लैंडिंग की जा सकेगी। बताया गया है कि एटीआर-72 जिसको रीवा से चलाया जाना है वह भोपाल में तैयार खड़ा है। एजेंसी का टेण्डर भी हो चुका है।
1800 मीटर का है रन-वे
रीवा एयरपोर्ट का रन-वे 100 मीटर का है। साढ़े सात सौ किलोमीटर सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल बनाई जा चुकी है। चारों तरफ सड़क भी बनी हुई है। छ: वॉस टॉवर एवं नाइट लैंडिंग के टॉवर भी पूर्ण हो चुके हैं। एटीसी टॉवर का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। एक साथ दो हवाई जहाज इस एयरपोर्ट में उतर सकेंगे।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का प्रयास है कि जल्द से जल्द यह एयरपोर्ट लोकार्पित हो सके। इस समय रीवा एयरपोर्ट से भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली के लिए 6 सीटर एयर टैक्सी संचालित हो रही है जिसमें लंबी वेटिंग रहती है। रीवा का एयरपोर्ट महानगरों की तर्ज पर बना हुआ है।