Rewa News: रीवा में ओवरलोड आटो के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना
यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, गांव तरफ जाने वाले आटो मिले ओवरलोड
रीवा। आटो में ओवर लोडिंग आम बात हो गई है। आटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चालक सड़क पर दौड़ते है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज यातायात पुलिस ने चेकिंग हेतु अभियान चलाया। दर्जन भर आटो को पकड़कर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की है। आटो चालकों को ओवर लोडिंग नहीं करने के संबंध में भी समझाया गया है।
बताया गया है कि आटो में ओवर लोडिंग की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएएफ चौराहा के पास आज पुलिस ने अचानक चेकिंग हेतु प्वाइंट लगा दिया। इस मार्ग से कई आटो गुजर रहे थे जिनको रोककर चेक किया गया। चेक करने पर आटो में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठे मिले। सभी आटो में ड्राइवर के दोनों तरफ और पीछे भूंसे की तरह सवारी भरी गई थी। यातायात पुलिस ने 8 आटो को पकड़ा और उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की हे।
जानकारी के मुताबिक आटो चालक अक्सर ओवर लोडिंग कर वाहन दौड़ाते है जिसकी वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है। इसकी वजह से यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान में आटो को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की है। सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ आटो पर कार्रवाई हुई है। इन सभी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी।