Rewa News: थाना प्रभारी बोले- मनमानी किराया लेने की शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
अमहिया थाना प्रभारी ने एम्बुलेंस संचालकों की बैठक ली, नियमों का पालन करने की दी हिदायत
रीवा। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने आज एम्बुलेंस संचालकों की बैठक ली है। बैठक में उन्होंने एम्बुलेंस संचालकों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी और उनको हिदायत दी है कि किसी भी परिजन से अवैध वसूली न करे बल्कि जो किराया निर्धारित है उसके तहत ही उनसे पैसा ले। यदि इस तरह की शिकायत आती है तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में जितनी भी एम्बुलेंस और शव चलते है उनके खिलाफ किराया निर्धारित है और उसी के अनुसार ही अटेंडरों से आप लोग पैसा ले। कई बार इस तरह की शिकायत आती है कि अटेंडरों से मनमानी रूप से पैसा लिया जाता है। यह गंभीर विषय है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो भी आप लोगों की ए बुलेंस चलाने वाले ड्राइवर है उनका बेरीफिकेशन अवश्य करवाए। यदि वह अपराधी है और उस पर कोई प्रकरण विचाराधीन है तो उसको किसी कीमत में अपना ड्राइवर न रखे। इसके अलावा नशे की लत के आदी लोगों को भी वाहन न दे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो लोग आते है वे काफी परेशान होते है। ऐसे में यदि आप लोगों की वजह से उनको परेशानी होगी तो उनकी समस्या बढ़ जाएगी। आप लोग नियमों का पालन करें। अपने ड्राइवरों को यूनिफार्म में रखे ताकि उसकी पहचान हो सके।
अधीक्षक से मुलाकात की
बाद में थाना प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा से भी मुलाकात की। उन्होंने कार्यालय में पहुंचकर अधीक्षक से बातचीत की। अस्पताल में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। अधीक्षक ने रात के समय अस्पताल में एकत्र होने वाली नशेड़ियों और अपराधियों की आकस्मिक चेकिंग कर उनकी धरपकड़ करने की बात कही है। थाना प्रभारी ने इस दिशा में काम करने के लिए उनको आश्वस्त किया है।