Rewa News: रीवा में जिलाबदर के आरोपी को पुलिस ने नशीली सिरप- टेबलेट के साथ दबोचा, तीन धराए

गढ़ पुलिस को मिली सफलता, आरोपी से पूछताछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने एक शातिर अपराधी को पकड़ा है जो जिलाबदर होने के बाद भी घर में नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से नशीली सिरप व टेबलेट जब्त की है। उसके दो साथी भी पुलिस को मिले है। तीनों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

बताया गया है कि गढ़ पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी सहित तीन तस्करों को दबोचा है। प्रयागराज से आने वाली बस में सवार होकर तस्कर नशीली सिरप व टेबलेट लेकर आए थे। मुखबिर की सूचना पर पुृलिस हरकत में आ गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। बस से उतरकर आरोपी अपने घर तरफ नशीली सिरप लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने उनको दबोच लिया। उनके पास झोले में 104 शीशी नशीली सिरप व 8400 नग नशीली टेबलेट जब्त हुई। तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।

बताया गया है कि नशे का कारोबार करने वाला आरोपी राम सिंह पिता दिवाकर सिंह 26 साल साकिन गढ़ था। उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई हो चुकी है। उसको एक साल के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया था लेकिन आरोपी क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहा था। उसके दो साथी अमित उर्फ शनि साकेत पिता शोभनाथ साकेत 27 साल साकिन गढ़, रवि कोल पिता मंगलेश कोल 18 साल साकिन सर न. 2 थाना गढ़ है। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

आरोपी जिलाबदर की कार्रवाई हो चुकी है लेकिन वह क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त था। दो साथियों के साथ उसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। नशीली सिरप व गोलियां उसके पास से जब्त हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-विकास कपीस, टीआई गढ़