Rewa News: रीवा में पुलिस ने उतारी गुण्डई, पहुंचाया सलाखों के पीछे
शराब पीने के लिए पैसे न देने पर गाली-गलौज कर धमकाया था

रीवा। गुण्डागर्दी कर दहशत फैलाने वाले एक बदमाश की पुलिस ने सारी गुण्डई उतार दी। आरोपी ने शराब पीने को पैसे मांगे थे और पैसे न देने पर घर वालों को धमकाया था। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि एक आरोपी की पुलिस ने गुण्डाई उतार दी। द्वारिका नगर थाना अमहिया में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में गत दिवस आरोपी अजय पाण्डेय आया था जो गुण्उागर्दी कर रहा था।
घर वालों से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन घर वालों ने उसको पैसे देने से मना कर दिया। इस पर वह गाली-गलौज करते हुए उनके परिवार को जान से मारने धमकी दी। बाहर आरोपी गाली-गलौज कर रहा था और डर की वजह से पूरा परिवार अंदर दुबका हुआ था।
बाद में वह मौके से भागने में कामयाब हो गया। दूसरे दिन घर वालों ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया।
बताया गया है कि घटनाकारित करने वाले आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया और उसके आधार पर बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी अपनी गुण्डाई के दम पर मोहल्ले के लोगों को भयभीत करके रखे है और आए दिन इस तरह की घटनाएं करता है।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने एक परिवार को धमकाया था और उनसे शराब पीने को पैसे मांगे थे। प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
आदतन अपराधी है आरोपी, जिलाबदर की कार्रवाई शुरू
जिस आरोपी को पुलिस ने दबोचा है वह आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई प्रकरण कायम है। आरोपी के आपराधों की लंबी लिस्ट देखकर उसके विरुद्ध पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है।
उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई होगी और जिलाबदर तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। यदि जिलाबदर का आदेश हो गया तो एक साल के उसे रीवा से बाहर रहना पड़ेगा।