Rewa News: सीधी से सूरत जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन जख्मी
गुढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, दो घायलों को भेजा गया अस्पताल
रीवा। सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस एक मोटर साइकिल को ठोकर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गई। उसमें बैठे दस की सं या में यात्री ज मी हुए है जिनमें दो लोगों को काफी चोट आई थी। पुलिस ने उनको उपचारार्थ अस्पताल भिजवा दिया। हालांकि अन्य यात्रियों की हालत खतरे से सामान्य है।
जानकारी के मुताबिक नफीस ट्रेवल्स की बस सीधी से सवारी लेकर सूरत जा रही थी। शाम 6 बजे के आसपास बस जब गुढ़ के पास पहुंची तो यहां पर एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को धक्का लगाते हुए ले जा रहा था। बस काफी तेज गति से वहां से गुजरी और उसने मौटर साइकिल को ठोकर मार दी। युवक दूर हट गया था जिससे वह घायल होने से बच गया। मोटर साइकिल को ठोकर मारने के बाद बस कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। बस में काफी यात्री सवार थे जिसमें दस लोग घायल हो गए।
सूचना पाते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। जो यात्री बस के अंदर सवार थे उनको तुरंत लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। दो यात्रियों को काफी चोटे थी जिस पर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं अन्य यात्री सामान्य बताए जा रहे है। थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बस सीधी से सवारी लेकर सूरत जा रही थी जो गुढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक मोटर साइकिल को बस चालक ने ठोकर मारी थी जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।