Rewa News: रीवा में पैसा डबल करने का लालच देकर 50 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से आरोपी को पकड़कर पुलिस लाई, पांच लोगों ने की थी शिकायत
रीवा। लोगों को पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर उनके रुपए ऐंठकर फरार हुआ आरोपी पुलिस को मिला है। वह छत्तीसगढ़ में रहकर ठगी के पैसों से विलासिता का जीवन गुजार रहा था। आरोपी को पुलिस रीवा लेकर आई। उससे ठगी के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि ठगी के आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा है। आरोपी नृपेन्द्र पिता धमेन्द्र तिवारी 19 वर्ष निवासी खैरी थाना चोरहटा ने कई लोगों को प्रलोभन देकर उनके जीवन की गाढ़ी कमाई ऐंठ ली थी। उसने लोगों को प्रलोभन दिया था कि वह शेयर मार्केट में पैसा लगाकर उसे डबल कर देता था। उसने कई लोगों को प्रलोभन दिया और बोला कि तू हारे पैसे डबल कर दूंगा। उसकी बातों में कई लोग आ गए और उसको लाखों रुपए थमा दिये। लोगों के पचास लाख रुपए समेटकर वह भागने में कामयाब हो गया। लोग काफी समय से तक उसको ढूंढते रहे लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। थकहार कर सभी लोग चोरहटा थाने आए और उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की पताशाजी शुरू कर दी।
बताया गया है कि आरोपी के छत्तीसगढ़ में होने की खबर मिली थी जिस पर चोरहटा थाने की पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची। वहां पर उसको घेराबंदी करके पकड़ा गया है। आरोपी को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई जिससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। उसके शिकार बने सभी लोगों को थाने बुलवाकर पुलिस आगे की जानकारी ले रही है। आरोपी ठगी के पैसों से छत्तीसगढ़ में विलासिता का जीवन गुजारता था। वह विदेश भी घूमकर आया है और देश में भी कई स्थानों पर घूमने गया था। आरोपी से पुलिस ठगी की घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
न्यायालय से आरोपी का लिया जायेगा रिमांड
चोरहटा थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी ने ५ लोगों से रुपए लिये थे और ठगी की रकम पचास लाख थी। आरोपी ने कई लोगों को इस तरह मूर्ख बनाकर रुपए लिये है जिनके बारे में पता लगाना अभी शेष है। उसको न्यायालय में पेश कर हम रिमांड में लेंगे और रिमांड में उससे ठगी की घटनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। दूसरे पीड़ितों का भी पता लगाया जायेगा।