Rewa News: MP के रीवा में OLA ने खोला देश का पहला एक्सपीरियंस सेंटर, भारत में एक ही दिन में खोले 50 एक्सपीरियंस सेंटर

ओला ने बढ़ाए अपने फिज़िकल फुटप्रिंट, पूरे देश में एक ही दिन में 50 एक्सपीरियंस सेंटर खोले
 | 
Rewa News: MP के रीवा में OLA ने खोला देश का पहला एक्सपीरियंस सेंटर, भारत में एक ही दिन में खोले 50 एक्सपीरियंस सेंटर

OLA Electric Scooters in Rewa: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने एक ही दिन में देश में 50 एक्सपीरियंस सेंटर ( OLA Experience Center )खोले हैं। यह इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश में अपने एक्सपीरियंस सेंटर खोलते हुए लोगों के लिए अपनी उपलब्धता एवं सेवाएं आसान बना रहा है। कंपनी ने रीवा में अपने पहले ओला एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत के साथ अपने डी2सी फुटप्रिंट के विस्तार की घोषणा की है। 

Live Good Morning के दैनिक अखबार गुड मॉर्निंग से चर्चा करते हुए अंशुल खंडेलवान, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ओला ने कहा, ‘‘लोगों का अनुभव ज्यादा सुगम और दिलचस्प
बनाने के लिए हम देश के सभी मुख्य शहरों में अपना ऑफलाईन विस्तार कर रहे हैं। हमारा मानना है कि अपने ऑफलाईन विस्तार की गति को बढ़ाना जरूरी है, ताकि देश के दूरदराज के इलाकों में स्थित लोग भी हमारे वाहनों और सेवाओं का सुगम अनुभव पा सकें।’’

Rewa News: MP के रीवा में OLA ने खोला देश का पहला एक्सपीरियंस सेंटर, भारत में एक ही दिन में खोले 50 एक्सपीरियंस सेंटर
बता दें कि ओला के एक्सपीरियंस सेंटर एक ही स्थान से ग्राहकों को सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। ओला के लगभग 90 प्रतिशत ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में होते हैं।   ओला एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की टेस्ट राईड लेने का अवसर प्रदान करते हैं, साथ ही यहाँ पर ग्राहकों को खरीद प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन भी मिलता है। .

स्टोर में ग्राहकों को फाईनेंसिंग के विकल्पों की जानकारी और ओला ऐप पर खरीद प्रक्रिया पूरी करने का मार्गदर्शन भी मिलता है। गौरतलब है कि भारत में साल 2025 तक सभी टू व्हीलर्स को इलेक्ट्रिक करने के उद्देश्य से ओला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत योजना बना रहा है, ताकि पूरे विश्व में सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर तेजी आ सके।