Rewa News: अब 6 मंजिला बनेगा SGMH का OPD, मल्टीलेवल पार्किंग का भी प्रस्ताव

नए स्वरूप में नजर आएगा संजय गांधी अस्पताल, यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर देगा महानगरों को मात 

 | 
rewa news

रीवा में मेडिकल के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव किया जा रहा है। आने वाले कुछ सालों बाद यहां का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर महानगरों को भी मात देता नजर आएगा। कुल मिलाकर रीवा को मेडिकल हब बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में अब विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी स्मृति अस्पताल का काया कल्प होने जा रहा है। दरअसल वर्षों पुराने भवनों व बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए एसजीएमएच में बड़े परिवर्तन किए जाने की योजना है। जिसके बाद से संभागीय मुख्यालय रीवा में स्वास्थ्य सेवाएं और दुरुस्त हो सकेंगी। 

6 मंजिला होगा नया ओपीडी
एसजीएमएच और जीएमएच अस्पताल के संयुक्त ओपीडी के दशकों पुराने भवन को तोड़कर अब भव्य छ: मंजिला अत्याधुनिक ओपीडी बनाया जाएगा। जिसमेें सभी विभागों को ओपीडी में पर्याप्त स्थान के साथ मरीजों की भीड़ भी नियंत्रित हो सकेगी। जानकारी के अनुसार   पुराने ओपीडी के आसपास के खाली स्थान को भी कवर किया जाएगा, जिससे नया भवन भव्य होगा। दरअसल जिस तरह से अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उससे अब और स्थान की जरूरत महसूस की जा रही है। मामला चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के संज्ञान में आया तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। हालांकि नए भवन के निर्माण के दौरान ओपीडी किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा जिससे कुछ समय तक के लिए परेशानियां भी होंगी।  उपमुख्यमंत्री ने भी कहा है कि रीवा में स्वास्थ्य की हर सुविधा आधुनिक रूप से मुहैया कराई जाएगी।


मल्टीलेवल पार्किंग का भी प्रस्ताव
बहुमंजिला ओपीडी के अलावा अस्पताल में मरीजों की संख्या के साथ ही वाहनों की संख्या में इजाफा देखते हुए। पार्किंग के विस्तार की भी योजना बनाई जा रही है। बताया गया है कि कई बार अस्पताल के पार्किंग का परिसर छोटा भी पडऩे लगता है। इसलिए नए भवन के साथ वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के अनुसार दो मंजिला वाहन पार्किंग के लिए स्थान छोड़ा जाएगा, ताकि चारपहिया और दोपहिया वाहनों को अलग-अलग खड़ा किया जा सके।

आर्किटेक्ट की टीम करेगी निरीक्षण
प्रस्ताव के अनुसार नए ओपीडी भवन व पार्किंग व्यवस्था के लिए आगामी ११ जनवरी को आर्किटेक्ट की पूरी टीम परिसर का निरीक्षण करेगी। दरअसल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ओपीडी का नया भवन कहां पर किसी तरह का होना चाहिए इसका प्रारूप तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट को जिम्मेदारी दी है।