Rewa News: रीवा में निकिता शर्मा को एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी में मिला स्थान
संगठन और छात्र हित में किए गए कार्यों को देख सौंपा गया उत्तरदायित्व
रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे रीवा जिले से एनएसयूआई जिला महासचिव निकिता शर्मा को संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया और प्रदेश सह सचिव का दायित्व सौंपा गया। बताया गया है कि उनके संगठन व छात्रहित में किए गए अच्छे कार्य को देखते हुए उक्त दायित्व सौंपा गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की एनएसयूआई मध्यप्रदेश में मुझे मिली प्रदेश सह सचिव की बड़ी जिम्मेदारी के लिए मैं एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एवं एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर ऋतु बराला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई पंकज उपाध्याय का आभार व्यक्त करती हूं।