Rewa News: रीवा में बोले नड्डा- विरोधियों को मैं, मेरा बेटा, बेटी और दामाद के बाहर कुछ नहीं दिखता
एसएएफ ग्राउंड में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी के लिए मांगा समर्थन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को रीवा के एसएएफ गा्रउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने ने कांग्रेस के साथ साथ विपक्षी ठबंधन इंडी एलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता या तो जेल में हैं, या फिर बेल पर है। नड्डा ने सोनिया, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित इंडी गठबंधन के नेताओं के घोटाले गिनाएं। जनसभा के बाद वे सतना के लिए रवाना हो गए हैं। जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया।
लोकसभा चुनाव के लिए रीवा-सतना सहित प्रदेश के सात सीटों पर दूसरे चरण में मतदान है। जहां २६ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस कड़ी में रीवा को साधने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करने टीकमगढ़, रीवा व सतना पहुंचे।बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिन में तीसरी बार एमपी आए हैं।
रीवा में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हर चुनाव में लोकलुभावने वादे करना और उसके बाद भुला देना कांग्रेस की नीति है। सारे परिवार की पार्टियां इक_ी हो गई है। इनको मैं, मेरा बेटा, बेटी और दामाद के बाहर कुछ नहीं दिखता। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, न आसमान छोड़ा, न समुद्र छोड़ा, न धरती छोड़ी और न ही पाताल छोड़ा। इन लोगों ने तीनों लोक में घोटाले किए हैं। आप बताओ, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव बेल पर हैं कि नहीं। केजरीवाल और टीएमसी के मंत्री जेल में हैं कि नहीं। ये आधे बेल पर हैं और आधे जेल में हैं।
इंडी अलायंस पर भड़के
जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सब घोटालेबाज इक_े आ गए। हम तुम्हें बचाएं, तुम हमें बचाओ। इस काम में लगे हैं। ये अपनी रैली करते हैं तो अपने दो मुख्यमंत्री के लिए कुर्सी खाली रखते हैं। कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं, वे आएंगे तो बैठेंगे।
मजबूत सरकार की जरूरत
एसएएफ ग्राउंड में जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल पहले आप ही कहते थे कि कोई बदलाव नहीं आएगा। लेकिन आप लोग ही कह रहे हैं कि देश बदल चुका है। विकसित भारत के लिए हमें स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत है।
नड्डा बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी
वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए गए। कोर्ट में एफिडेविट देकर कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेसी ने राम को काल्पिनिक बताया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेसियों ने सनातन को डेंगू, मलेरिया और एचआईवी जैसा कहा कि नहीं कहा है। ये सनातन विरोधी हैं। इन विरोधियों मजा चखाना है।
जनार्दन मिश्रा ने मंच से सुनाई कहावत
इधर रीवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने बघेली बोली में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंनेे बघेली हास्य कहावत सुनाई। कहा- मार के पायडल...छोड़ दे सायकल...जाय दे कक्का सांय सांय।