Rewa News: इंदौर नहीं जाएगी रीवा-अंबेडकर नगर सहित कई ट्रेनें, उज्जैन स्टेशन से होगा संचालन

राऊ- महू रेलखंड के दोहरीकरण के चलते 16 से 31 मई तक बंद रहेगा रेल मार्ग 

 | 
tarin

रतलाम मंडल के राऊ- महू रेलखंड के दोहरीकरण के चलते 16 से 31 मई तक इंदौर महू रेलखंड पर ट्रेन संचालन नहीं होगा। इस दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद रहेगा। वहीं महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर और उज्जैन से किया जाएगा। दरअसल 31 मई को इस रेलखंड का रेलवे सुरक्षा आयोग के अफसर निरीक्षण करेंगे। ताकि दूसरी लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके। इन ट्रेनों मे रीवा-अंबेडकर नगर-रीवा भी शामिल है जिसका संचालन अंबेडकर नगर(महू) के बजाए उज्जैन स्टेशन से किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष मार्च माह में राऊ-महू के 9.5 किमी के रेलखंड पर दूसरी रेललाइन डालने का काम शुरू हुआ था।  इसमें महू की और करीब 400 मीटर रेल लाइन डलना बाकि है। 15 मई की रात 12 बजे इंदौर-महू रेलखंड को बंद कर दिया जाएगा। इन 15 दिनों में महू स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त लाइन को हटाना, सिग्नलिंग, नए लाइन को जोड़ना आदि काम किए जाएंगे। इस दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन और चार जोड़ी डेमू ट्रेन का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।


 

उज्जैन से चलेंगी ये ट्रेनें
प्रयागराज एक्सप्रेस और पटना स्पेशल का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और महू-रीवा-महू एक्सप्रेस का संचालन  उज्जैन से किया जाएगा।

इन ट्रेनों का इंदौर से संचालन
मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-भोपाल-इंदौर इंटरसिटी, कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन और नागपुर एक्सप्रेस का संचालन इंदौर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इसके साथ ही महू से रतलाम और रतलाम से महू हजार के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनों का संचालन इंदौर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा।