Rewa News: समोसे की दुकान में बिक रहा था 'माहौल', पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
मऊगंज जिले के लौर थाना का मामला, नशे के खिलाफ कार्यवाही
रीवा-मऊगंज जिला नशीली कफ सीरप को लेकर काफी बदनाम है। यह एक ऐसा धब्बा है, जिसे हर कोई जिले के माथे से मिटाना चाहता है। पुलिस प्रशासन कई वर्षों से कार्यवाही की बात करती है। कई बार माल भी पकड़ा जाता है, लेकिन यह सब कार्यवाही कोरेक्स के फैले जाल के लिए नाकाफी हैं। इसी पुलिसिया कार्यवाही के तहत एक बार फिर तस्कर नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ाए गए हैं।
मामला मऊगंज जिले का है, जहां के लौर थाना पुलिस को 28.05.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सीतापुर मे चाय समोसा की दुकान चलाने वाले व्यक्ति द्वारा उक्त दुकान से अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री की जा रही है, तथा दुकान मे नशीली कफ सिरप रखे हुए है, प्राप्त मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना लौर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी गई।
इस दबिश में संदेही राजकुमार गुप्ता उर्फ दल्ले पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर का दस्तयाब हुआ, संदेही के चाय नाश्ते की दुकान की तलाशी दौरान उसके अलमारी के नीचे एक थैली में छिपाकर रखी हुई कुल 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली आनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई।
आरोपी से पूछताछ की गई तो अपने गाँव के ही फूलचन्द्र गुप्ता द्वारा उसे बिक्री के लिए देना बताया, आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशीली कफ सिरप की शीशियों की जप्ती की जाकर अपराध धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध का पँजीयन कर विवेचना मे लिया गया, तथा नशीली कफ सीरप बिक्री करने के लिए देने वाले आरोपी फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज को भी गिरफ्तार किया जाकर दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
बताया गया है कि यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लौर जगदीश सिह ठाकुर एवं स्टाफ जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी, सउनि फत्तेलाल प्रजापति, रमेश भारती, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह, रविशंकर रावत, शुभाँक सिंह म.आर. वैशाली शुक्ला के द्वारा की गई।
कार्यवाही में पुलिस ने 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स कफ सिरप कुल कीमती 4080 रुपए। के साथ आरोपी राजकुमार उर्फ दल्ले गुप्ता पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उर्म 35 वर्ष निवासी सीतापुर थाना लौर, व फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता उम्र 48 वर्ष दोनो नि ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.) को गिरफ्तार किया।