Rewa News: रिमही जनता का आभार जताने जुलूस के साथ निकले जनार्दन मिश्र, बोले- हवाई अड्डा मेरी प्राथमिकता में

जीत की हैट्रिक का मनाया गया जश्न; डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी जुलूस में रहे शामिल, हाथ जोड़कर किया लोगों का अभिवादन 

 | 
rewa

 रीवा। रीवा संसदीय क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बुधवार शाम बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्र ने शहर में विजय जुलूस निकाला साथ ही लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रथ में उनके साथ मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक नरेंद्र प्रजापति, जिलाध्यक्ष अजय सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। शाम करीब ६ बजे विजय जुलूस सिरमौर चौक स्थित बीजेपी चुनाव कार्यालय से ढोल-नगाड़ों, डीजे के साथ निकला।  इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी छोड़े। भाजपा के जीत के बाद विजय जुलुस के दरमियान पूरा रीवा जय श्री राम के नारो से गुंज उठा। 

01

बता दें कि दो बार सांसद रहने के बाद जनार्दन मिश्रा ने रीवा लोकसभा सीट तीसरे बार भी अपने नाम कर जीत की हैट्रिक जमाई। इस बार तो भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने लगभग १.९३ लाख मतों के अन्तर से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को पटखनी दी है।  वहीं इस बड़ी जीत को लेकर भाजपा कार्यकताओं ने बैंड बाजे संग आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे के उद्घोष के साथ जुलूस निकाला। यह जुलूस मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को रीवा शहर में विजय जुलुस निकालते हुए भाजपाईयों ने आतिशबाजी कर पार्टी कार्यालय ढेकहा तक विजयी जुलूस निकाला। 

janardan

मैं रीवा की जनता का आभारी:  जनार्दन मिश्रा
इस दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा कि 1 लाख 93 हजार मतों से विजयी बनाकर रीवा की जनता ने मुझे तीसरी बार चुना है। इसलिए आज मैं रीवा की जनता का आभार व्यक्त करने निकला हूं। मुझ पर लगातार भरोसा जताया जिसके लिए मैं रीवा की जनता का आभारी रहूंगा। मेरे साथ मेरी पुस्तें भी रीवा की जनता की आभारी रहेंगी। अभी हवाई अड्डे का काम बाकी है जो मेरी प्राथमिकता में है। इसके अलावा नल जल योजना से संबंधित काम भी किए जाने बाकी है। 

03

रीवा को बनाना है हिन्दुस्तान का सबसे विकसित इलाका: राजेंद्र शुक्ला
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा और विंध्य क्षेत्र को मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान के सबसे विकसित इलाके के रूप में विकसित करना हमारा लक्ष्य है। जनार्दन मिश्रा ने सांसद रहते जो काम किए हैं उसमें इस मिशन को पूरा करने में हमें बड़ी मदद मिली है। मुझे बड़ी खुशी है कि जनता ने इस बात को समझा और तीसरी बार तकरीबन 2 लाख वोटों से जीताकर साबित कर दिया कि उनके क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है। जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को जाता है। जस की तस रख दिन्ही चदरिया की शैली पर उन्होंने 10 वर्ष सांसद के रूप में गुजारे हैं। जनता ने उनके काम को देखा जिसके चलते प्रचंड वोटों से इनकी जीत हुई।

05