Rewa News: रीवा में फिर पकड़ाया IPL का सट्टा; बिल्डिंग से 10 आरोपी गिरफ्तार, ज्यादातर छत्तीसगढ़ के

कई चेक बुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, लैपटाप तथा टैबलेट बरामद, समान थाना पुलिस ने दी दबिश 

 | 
rewa

रीवा। शहर में एकबार फिर आईपीएल का सट्टा पकड़ाया गया है। थाना प्रभारी समान निरी. हितेन्द्रनाथ शर्मा  एवं  उनकी टीम ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले 10 आरोपियो  एवं सट्टा खिलाने के उपकरण सहित रंगेहाथ किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार दिनांक 12/04/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शिवप्रसाद मार्ग से पहले दुबे काम्प्लेक्स के तीसरे  फ्लोर मे कुछ व्यक्ति आनलाइन माध्यम से अलग अलग खेलों पर लोगों से रुपए लगवा कर अवैध लाभ अर्जित कर आनलाइन सट्टा खिला रहे  है। 

मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की सूक्ष्म जानकारिया गोपनीय रूप से एकत्रित की गई । तत्पश्चात साक्षियो की उपस्थिति मे शिवप्रसाद मार्ग से पहले दुबे काम्प्लेक्स के तीसरे  फ्लोर दाहिने तरफ के पहले रूम का दरवाजा खटखटाया गया जो खट खटाने पर एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला जिसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राहुल ताम्रकार निवासी भिलाई का होना बताया जिसके हाथ मे एक मोबाइल  का स्क्रीन आन हालत मे मिला जिसके मोबाइल स्क्रीन पर आनलाइन ऐप  खुला मिला जिसमे आनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चल रहा था  तथा फ्लैट को चेक करने पर 09 अन्य  व्यक्ति  कुल 10 लोग कमरे मे उपस्थित मिले सभी लोग मोबाइल एवं लैपटाप के माध्यम से आईप्ीएल मैच मे सट्टा खिलाते मिले उक्त लोगो के पास सेअलग बैंकों की कई चेक बुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल लैपटाप,टैबलेट तीन नग हिसाब किताब की कापी पाए गये जिनके कब्जे से उपरोक्त सामग्री जप्त किये गये।

पूछताछ करने पर आरोपीगणो व्दारा बताया गया कि आनलाइन लिंक के माध्यम से अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित करना बताया। आरोपी के कब्जे से बरामद की गई  कई चेक बुक,एटीएम कार्ड,एवं सिम अन्य व्यक्तियो के नाम पर होना पाये गये इस संबंध मे पूछताछ पर आरोपीगणो ने बताया कि बट्टू उर्फ प्रकाश मिश्रा निवासी भिलाई एवं ज्ञानदीप माँझी  निवासी भिलाई व्दारा फर्जी तरीके से सिम और अलग अलग शहरो के लोगो से फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके एटीएम तथा खाते उपलब्ध कराता था जिसे  सट्टा खेलने वाले लोगो की राशि उक्त फर्जी खातो मे व स्वंम के नाम के खातो मे राशि प्राप्त करता है एवं लोगो को वेबसाइट लिंक मे अलग अलग खेलो पर दाव लगवाकर दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित करता है और बहुत सारा पैसा कमाता है । 

आरोपियों के कब्जे ये हुआ बरामद 
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो के कब्जे से  23 नग एन्ड्रायड मोबाइल 03 लैपटाप , 03 टैब  , 02 कापी  , 10 नग एटीएम कार्ड , 07 नग चेक बुक एवं  पासबुक , जप्त किया  जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही 
 उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध अप. क्र. 144/24 धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 419,420 आईपीसी का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी गणो से बारीकी से पूछताछ जारी है अवैध सट्टा संचालित करने के संबंध मे अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है ,अब तक आरोपीगण व्दारा संचालित विभिन्न बैंक खातो मे 20 लाख रू. जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई है जिन्हे सीज कराने की प्रकिया की जा रही है  । आरोपी के कब्जे से प्राप्त अन्य बैंक एकाउन्ट एवं एटीएम से सबद्ध एकाउन्ट के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है । 
 

ये आरोपी पकड़ाए 
 ऋतिक सिंह राजपूत  पिता उत्तम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सेक्टर 05 हाउस नंबर 9  थाना कोतवाली जिला दुर्ग छत्तीसगढ, ज्ञान प्रकाश चौहान पिता राजेन्द्र कुमार चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी भिलाई कैंप मकान न 28/1 थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ, सागर दास मानिकपुरी  पिता योगेंद्र दास मानिकपुरी  उम्र 16 वर्ष सेक्टर 06 स्ट्रीट 32 भिलाई थाना कोतवाली  जिला भिलाई छत्तीसगढ, पूर्णानन्द गौर पिता दुकखुराय गौर उम्र 26 वर्ष निवासी मरुदा सेक्टर भिलाई थाना कोतवाली जिला दुर्ग छत्तीसगढ, नीरज साहू पिता चंदकिशोर साहू उम्र 25 वर्ष निवासी सेक्टर 14 मकान नंबर 2्र सेक्टर 05 थाना कोतवाली जिला भिलाई छत्तीसगढ, राहुल मार्कंडे पिता संजीव कुमार मार्कंडे उम्र 23 वर्ष निवासी सेक्टर 01 थाना भट्टी जिला दुर्ग छत्तीसगढ, भूपेश मरावी पिता परमानन्द मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी सेक्टर 10 भिलाई थाना कोतवाली जिला भिलाई छत्तीसगढ, अभिषेक मिश्रा पिता कमलेश्वर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी छत्रग थाना ग हाल पता  शारदापुरम सर्वोदय स्कूल के सामने थाना समान  जिला रीवा, राहुल ताम्रकार  पिता सुधीर कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी रुआबांधा  सेक्टर भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग छत्तीसगढ, एक बाल अपचारी