Rewa News: नहीं बच सका बोरवेल में फंसा मासूम..45 घंटों तक प्रशासन ने जी-जान से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

42 फीट की गहराई पर मिला शव, मेडिकल परीक्षण के बाद मृत्यु की घोषणा 

 | 
rewa

रीवा के त्योंथर क्षेत्र के मनिका गांव में 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसे ६ वर्षीय मयंक का शव मिलने के साथ ही रेस्क्यू ऑपेरशन खत्म हुआ। लाख कोशिशों के बावजूद जिंदगी की जंग मासूम हार गया। दो दिनों से अपने लाल का इंतजार कर रहे परिजन इस खबर से बदहवास हो गए। वहां मौजूद हर एक शख्स मायूस नजर आया। करीब 45 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वह बोरवेल के भीतर 42 फीट की गहराई पर मिट्टी-पत्थरों के बीच दबा मिला। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।


मासूम के शव को बाहर निकालकर मेडिकल टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवड़े ने भी ६ वर्षीय बच्चे की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में एक बच्चे के खुले बोरवेल में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू कर दिया। जेसीबी के माध्यम से बोर के पैरलल खुदाई शुरू की गई। साथ जिले बचाव दल के साथ सहित वाराणसी से एनडीआरफ को मौके पर बुलाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम की जान नहीं बच सकी।  

mayanak s
पानी बना रेस्क्यू की परेशानी 
रेस्क्यू ऑपेरशन में सबसे बड़ी समस्या बारिश व खुदाई वाली जगह से पानी निकालने की वजह से आई। जिसके चलते कई बार ऑपेरशन रोकना पड़ा। पानी खाली करने के बाद मैनुअली ड्रिल मशीन से बोरवेल तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई गई। सख्त मिट्टी आने पर मशीनों की जगह मैनुअली खुदाई की गई। लेकिन परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। काम के दौरान सुरंग में दोबारा पानी निकल आया। इसे मोटर पंप से बाहर निकाला गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम रविवार दोपहर करीब पौने एक बजे मयंक तक पहुंच पाई।


 मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस और टेक्नीशियन भी मौके पर थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और रीवा से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा भी मयंक के परिजन से मिलने पहुंचे थे। जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर मौजूद रहे। तथा रेस्क्यू के दौरान छोटी से छोटी चीजों पर नजर बनाए रखा। 

rewa aa