Rewa News: रीवा में पुलिसकर्मी की बेटी ने 10वीं में मारी बाजी; 12वीं ह्यूमेनिटीज में गुरुकुल की अमृता सिंह ने बनाया रिकॉर्ड
श्रेया मिश्रा ने भी 12वीं विज्ञान में पाए 95.6 प्रतिशत; रिद्धिमा छुगानी और अंकिता पटेल ने 10वीं में अर्जित किए 97.8 प्रतिशत
रीवा। सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रीवा के छात्रों के परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहे हैं। इन परिणामों में भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 12 में गुरुकुल स्कूल की हृयूमेनिटीज संकाय की छात्रा अमृता सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले को गौरवांवित किया। वहीं सिरमौर चौक स्थित विद्यालय के विज्ञान संकाय की श्रेया मिश्रा का रिजल्ट 95.6 प्रतिशत रहा। जबकि कॉमर्स के दो स्टूडेंट्स सौम्या निगम और अंकुर तिवारी ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
वहीं कक्षा दसवीं में रिद्धिमा छुगानी और अंकिता पटेल ने 97.8 प्रतिशत तथा राज सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं विसडम वैली स्कूल की प्रगति सिंह तोमर ने 95.8 तथा छात्र सिद्धार्थ गुप्ता और आरती पटेल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि उत्कर्ष सिंह तिवारी ने 10वीं में 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
पुलिसकर्मी के घर में आई दोहरी खुशी
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित होत ही रीवा जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारिका पटेल के घर दोहरी ख्ुाशी आई। दरअसल द्वारिका पटेल की बेटी अंकिता पटले ने १० वीं में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, वहीं बेटे अनुपम पटेल ने कक्षा दसवीं में ही ९० प्रतिशत अंक हासिल किए। गुड मॉर्निंग से बात करते हुए अंकिता पटेल ने इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, स्कूल के टीचर्स के साथ ऑनलाइन क्लास के शिक्षक को दिया। अंकिता ने कहा कि उन्हें ९६ प्रतिशत अंक प्राप्त करने का अंदाजा था, लेकिन उससे भी ज्यादा अंक मिले।
वहीं पढ़ाई के संबंध में उन्होंने बताया कि टॉप करने के लिए सबसे ज्यादा कंसेसटेंसी जरूरी है। और खुद पर कांफीडेंस होना चाहिए। वहीं आगे वह सांइस स्ट्रीम से पढ़ाई कर जेईई क्लीयर करना चाहती हैं। अंकिता के पिता द्वारिका पटेल ने इस मौके पर कहा कि आज परिवार में खुशी का माहौल है। पुलिस की ड्यूटी के कारण वह बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते लेकिन बच्चों की मां इन सबका का अच्छे से ध्यान रखती हैं।
शत-प्रतिशत रहा प्रिज्म स्कूल का परिणाम
सतना के भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल सतना का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि विज्ञान संकाय में शिवांश मिश्रा 93.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम, तान्या विश्वकर्मा 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा माही चंद्राकर और पार्थ विश्वकर्मा ने संयुूक्त रूप से 86.2 प्रतिशत अंकों साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में देव कंपानी 89.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम, आदित्य खरे 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा मिताली त्रिपाठी 80.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल सतना का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। प्रगति तिवारी 89.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम, वंदना मिश्रा 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा प्रभाष सिंह 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।