Rewa News: रीवा कोर्ट परिसर में वकीलों की गुंडागर्दी, निजी चैनल के पत्रकार को जमकर पीटा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल 

 | 
court

रीवा के जिला न्यायालय परिसर से अधिवक्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दरअसल बुधवार को कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों के द्वारा एक शख्स को पीटा गया। जिसका वीडियो सामने आ रहा है। इसी घटना बाद वकीलों के द्वारा एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित मीडियाकर्मी ने सिविल लाइन थाने में वकीलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बुधवार दोपहर की है कि जब कोर्ट परिसर में कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा एक नामालूम शख्स को पीटा जा रहा था। जिसे देख मौके से गुजर रहे एक निजी चैनल के पत्रकार संदीप पाठक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान मारपीट करने वाले वकीलों की नजर पत्रकार के कैमरे पर पड़ी। जिसके बाद कई अधिवक्ताओं ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। 

पत्रकार संदीप पाठक ने बताया कि बुधवार दोपहर मैं कोर्ट के सामने खड़ा हुआ था। तभी कुछ वकील एक शख्स के साथ मारपीट करने लगे। न्यूज कवरेज के लिए मैं पूरी घटना का वीडियो बनाने लगा तो जिसे देख वहां मौजूद वकीलों ने मुझे घेर लिया। वे गाली देते हुए कहने लगे कि तू वीडियो क्यों बना रहा है। मैं अपने बचाव में कुछ कर पाता इसके पहले ही मेरे साथ जमकर मारपीट की गई। पूरी घटना का वीडियो भी मेरे पास मौजूद है। वही दोनों वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है।